मानवाधिकार संगठन द्वारा महर्षि वाल्मीकि जयंती के शुभ अवसर पर स्थानीय लोगों को वितरित की गई मेडिकल किट।

Khoji NCR
2021-10-22 08:58:48

खोजी/सुभाष कोहली कालका। मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन एवम जे पी फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में इंजीनियर्स एनक्लेव फेस 3 में महर्षि वाल्मीकि जयंती के शुभ अवसर पर अतुल जैन के सहयोग से

प्रोप्रियेट टेक्नोलॉजी इंडिया के माध्यम से स्थानीय लोगों को मेडिकल किट वितरित की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जेपी फाउंडेशन के चेयरमैन जोगिंदर सिंह पुंडीर, संगठन के चेयरमैन सचिन जैन उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन की प्रदेश अध्यक्ष मधु जैन व रीमा देवी ने की। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जोगिंदर पुंडीर ने अपने विचार रखते हुए कहा कि मैं महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर सभी को बहुत-बहुत बधाई व शुभकामनाएं देता हूं। बदलते हुए मौसम को देखते हुए मानवाधिकार संगठन द्वारा दी जा रही इन मेडिकल किट से निश्चित रूप से लोगों को फायदा होगा, जो इम्युनिटी भी बढाने में मदद करेगी। संगठन के चेयरमैन सचिन जैन द्वारा इस तरह के कार्यक्रम निरंतर हर क्षेत्र में चलते रहते हैं, जिससे आमजन नागरिक लाभान्वित होता है। इस अवसर पर मानवाधिकार संगठन के चेयरमैन सचिन जैन ने कहा कि संगठन द्वारा संगठन के सभी सदस्यों के सहयोग से आज संगठन इस मुकाम पर खड़ा है। नई ऊंचाइयों को छू रहा है जिसमें सभी का निरंतर सहयोग मिलता है। संगठन की पूर्ण सफलता का श्रेय संगठन के सभी पदाधिकारियों और सहयोगियों को जाता है जिनके आधार पर संगठन अपने सभी कार्य पूर्ण कर पाता है। इस अवसर पर संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष कुलदीप विनायक, महिला विंग शारदा गुप्ता, शिवा गौर, उपेंद्र अंथवाल एवम अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

Comments


Upcoming News