पहली से 8वीं तक के सभी स्कूल 31 तक रहेंगे बंद : मौलिक शिक्षा अधिकारी

Khoji NCR
2020-12-18 10:35:12

सोहना,(उमेश गुप्ता): शिक्षा निदेशालय ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए कक्षा पहली से 8वीं तक के लिए 31 दिसंबर तक सभी निजी व सरकारी स्कूलों को बंद रखने के आदेश दिए है। शिक्षा विभाग द्वारा सोहना ब्लॉक

में सभी सरकारी विद्यालयों में कक्षा पहली से 8वीं तक के सभी बच्चों को इस दौरान ऑनलाइन शिक्षा उपलब्ध कराई जाएगी और चालू महीना में 31 दिसंबर तक का मिड डे मील वाला राशन शिक्षकों के जरिए घर-घर पहुंचाया जाएगा। यानि अब विद्यार्थियों को मिड डे मील राशन घर बैठे मिलेगा जबकि मिड डे मील की कुकिंग कास्ट सीधे विद्यार्थियों के बैंक खातों में डलवाई जाएगी। जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी प्रेमलता ने बताया कि नवंबर महीने का मिड डे मील राशन स्कूलों में भिजवा दिया गया है और दिसंबर महीने का सूखा राशन भी पहुंचवा दिया गया है। सप्ताह के 6 दिन के मुताबिक ही विद्यार्थियों को घर बैठे राशन की सुविधा मुहैया कराई जा रही है। मिड डे मील में फ्लेवर्ड मिल्क और भोजन पकाने के खर्च समेत पूरी राशि 31 दिसंबर तक के लिए दी जा रही है। शिक्षक बच्चों के घर-घर जाकर मिड डे मील वितरित करेंगे। जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी प्रेमलता की माने तो 31 दिसंबर तक सभी शिक्षक प्रत्येक खंड में विद्यार्थियों के घर-घर जाकर कच्चा राशन मुहैया कराएंगे। इस कार्य में लगे शिक्षकों को कोरोना वायरस संक्रमण से बचने के लिए मास्क, गलव्स व सैनेटाइजर का उपयोग करने की हिदायत दी गई है। सोहना समेत जिला के सभी 572 स्कूलों में पहली से पांचवी कक्षा तथा 6वीं से 8वीं कक्षा के विद्यार्थियों को मिड डे मील योजना के तहत सूखा राशन पहुंचाने की शुरूआत आज से कर दी गई है। उन्होंने कहा कि इस कार्य को सुचारू रुप से सम्पन्न कराने के लिए विद्यालयों में स्टाफ की ड्यूटी लगाई गई है। स्टाफ के सदस्यों को कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव को लेकर आवश्यक हिदायतें दी जा चुकी हैं। स्टाफ के सदस्यों द्वारा फेस मास्क तथा सैनिटाइजर आदि का भी इस्तेमाल किए जाने की हिदायतें दी गई है। विद्यालय में स्टाफ के सदस्यों द्वारा एक-दूसरे से उचित दूरी का खासतौर पर ध्यान रखा जाएगा।

Comments


Upcoming News