नई दिल्ली,‘बिग बॉस 15’ में कल (19 अक्टूबर) का एपिसोड काफी घरवालों के साथ-साथ फैंस के लिए काफी शॉकिंग रहा। कल घरवालों के पैरों से उस वक्त ज़मीन खिसक गई जब सज़ा के तौर पर बिग बॉस ने सीधे उन दो सदस्यों क
ा नाम पूछ लिया जिन्हें घर में कम योगदान होने की वजह से बेघर करना चाहते हैं। घरवाले बिग बॉस की ये सज़ा सुनकर हैरान रहे, लेकिन फिर बहुमत के आधार पर डोनल बिष्ट और विधिन पांड्या को घर से बेघर कर दिया गया। घर से बाहर आकर अब विधि ने अपने एविक्शन पर रिएक्शन दिया। एक्ट्रेस का कहना है कि घर में उनसे भी कमज़ोर लोग हैं, लेकिन घरवालों ने उनका ही नाम लिया जब्कि बाहर आकर उन्हें पता चला को वो हाइएस्ट वेटेड कंटेस्टेंट थीं। पीपिंग मून से बातचीत में विधि ने कहा, ‘हर कोई यहां शो जीतने ही आया है। आगे बढ़ने के लिए वो लोग वो सब करेंगे जो भी कर सकते हैं। शो से निकलने के बाद मैंने ये एहसास किया कि वहां मुझसे भी कमज़ोर कंटेस्टेंट्स हैं जिन्होंने शो में वैसे योगदान नहीं दिया जैसा मैंने दिया है। मैं बाहर निकलना डिजर्व नहीं करती थी। कुछ लोगों का योगदान तो मेरे हिसाब से ज़ीरो था वो जाना डिजर्व करते थे'। 'मेरे नसीब में शायद बिग बॉस को घर में 18 दिन रहना ही लिखा था। अगर मैं ऑडियंस के कम वोट पाकर निकलती तो लगता कि ऑडियंस से कनेक्ट नहीं कर पाई, लेकिन बाहर आकर मुझे पता चला कि मुझे सबसे ज्यादा वोट मिले थे। प्रतीक वो पहला शख्स था जो जिसने फराह मैम की रैंकिंग के हिसाब से मेरा नाम लिया था, मुझे लगता है वो उसका मानना है। लेकिन मुझे लगता है वो जिनके साथ घूमता था, उनका योगदान सबसे कम है सिम्बा का भी। लेकिन कोई बात नहीं मैं अब इसके बारे में सोचना नहीं चाहती, मैं अपनी जिंदगी में कोई भी नेगेटिविटी नहीं चाहती’।
Comments