भौंड़सी में होने वाले दीक्षांत समारोह का पुलिस महानिरीक्षक ने लिया जायजा-दिए टिप्स

Khoji NCR
2020-12-18 10:32:23

सोहना,(उमेश गुप्ता): सोहना के गांव भौंड़सी स्थित पुलिस प्रशिक्षण केन्द्र में 19 दिसंबर को 443 जवानों की पासिंग आउट परेड को लेकर बृहस्पतिवार को आईपीएस अधिकारी व पुलिस महानिरीक्षक पुलिसप्रशिक्षण

केन्द्र भौंड़सी व निदेशक हरियाणा पुलिस अकादमी मधुबन योगेन्द्र नेहरा ने दीक्षान्त समारोह का जायजा लिया। इस मौके पर उन्होने हमारे प्रतिनिधि उमेश गुप्ता से बातचीत के दौरान बताया कि इस समारोह में हरियाणा पुलिस एकादमी मधुबन की 98 महिला सिपाही तथा पुलिस ट्रेनिंग सैन्टर भौंड़सी के 345 पुरूष सिपाही भाग लेेगे। हरियाणा पुलिस के महानिदेशक मनोज यादव इस दीक्षान्त समारोह के मुख्यातिथि होंगे। आईपीएस अधिकारी व पुलिस महानिरीक्षक पुलिसप्रशिक्षण केन्द्र भौंड़सी व निदेशक हरियाणा पुलिस अकादमी मधुबन योगेन्द्र नेहरा ने गांव भौंड़सी स्थित पुलिस प्रशिक्षण केन्द्र में आज पहुंचने पर परेड रिहर्सल की सलामी ली तथा परेड का निरीक्षण भी किया। इस बैच में उच्च शिक्षित युवा भर्ती हुए है, जिनमें से उच्च शिक्षित एमए, एमएससी, एमकॉम है। इसकेअलावा बीटेक, एमटेक, एमसीए, एमबीए, बीसीए, बीएससी, बीकॉम तथा 145 प्रशिक्षाणार्थी 12वीं पास और मात्र 5 प्रशिक्षाणार्थी ही दसवीं पास है। इस मौके पर योगेन्द्र सिंह नेहरा ने प्रशिक्षण के दौरान उत्कष्र्ट प्रदर्शन करने वाले प्रशिक्षाणार्थियों को बधाई दी। इस दौरान भौंड़सी पुलिस प्रशिक्षण केन्द्र में पुलिस कप्तान श्रीमती नाजनीन भसीन, सुन्दर सिंह उप पुलिस अधीक्षक हरियाणा पुलिसअकादमी मधुबन, महिला निरीक्षक सुनीता रानी, सीडीआई उपनिरीक्षक अमन कुमार व सीएलआई उपनिरीक्षक राजीव कुमार आदि अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Comments


Upcoming News