परिवार पहचानपत्र होने पर ही मिलेगा पात्र परिवारों को सरकारी सेवाओं का लाभ : एसडीएम चिनार चहल

Khoji NCR
2020-12-18 10:31:51

सरकारी गल्ले की दुकानों से राशन लेने के लिए फैमिली कार्ड जरूरी : एसडीएम सोहना,(उमेश गुप्ता): सोहना जोन की एसडीएम डाक्टर चिनार चहल का कहना है कि सरकार ने हर पात्र को सुविधा का लाभ उठाने के लिए

ैमिली कार्ड जरूरी बना दिया है। सरकारी गल्ले की दुकानों से भी राशन लेने के लिए फैमिली कार्ड अनिवार्य बनाया गया है ताकि फैमिली कार्ड के आधार पर इस बात की पहचान आसानी से हो सके कि कोई अपात्र व्यक्ति तो पीले, लाल, ओपीएच राशनकार्ड पर राशन ले रहा है और बीपीएल, एएवाई, ओपीएच श्रेणी में कोई अपात्र परिवार तो लाभान्वित नही हो रहा है। उन्होने बताया कि नए साल में एक जनवरी से पात्र परिवारों को सरकारी सेवाओं का लाभ परिवार पहचानपत्र होने पर ही मिलेगा। बिना परिवार पहचानपत्र वाले लोग सरकारी सेवाओं के लिए अपात्र माने जाएंगे। शुरूआती तौर पर ड्राईविंग लाइसेंस, वाहन पंजीकरण, जन्म प्रमाणपत्र, जाति प्रमाणपत्र, आय प्रमाणपत्र, वृद्धावस्था सम्मान भत्ता, रिहायशी प्रमाणपत्र, सरकारी गल्ले की दुकानों से राशन आदि सेवाओं को तत्काल प्रभाव से परिवार पहचानपत्र से जोड़ा गया है। इन सुविधाओं का लाभ परिवार पहचानपत्र बनवाने वाले लोग ही उठा पाएंगे। एसडीएम चिनार चहल का कहना है कि जिन लोगों ने परिवार पहचानपत्र बनवा लिए है, उन परिवार का डेटा अपडेट करने व वैरिफिकेशन का काम तेजी से चल रहा है। उन्होने बताया कि जिन परिवारों को डेटा पहले से ही उपलब्ध है, वह परिवार पहचानपत्र में अपने पारिवारिक सदस्यों के नाम व पूरा डेटा चेक करके वैरिफाई कर सकते है। परिवार पहचानपत्र बनवाने के लिए अटल सेवा केन्द्रों व सीएससी केन्द्रों पर परिवार पहचानपत्र का डेटा अपडेट करवाते समय परिवार के मुखिया को अपने साथ अपने परिवार के सभी सदस्यों का आधारकार्ड, बैंक खाते की पासबुक व डिटेल और वोटरकार्ड की प्रति साथ लाना जरूरी बनाया गया है। सर्कल एसडीएम डाक्टर चिनार चहल का कहना है कि सरकारी गल्लों पर पीले, लाल तथा ओपीएच राशनकार्डधारकों को परिवार पहचानपत्र डिपो होल्डरों के पास जमा कराने के बाद ही राशन उपलब्ध कराने के निर्देश सरकार ने जारी किए है ताकि जो राशनकार्डधारक अभी तक किसी भी कारण से अपना परिवार पहचानपत्र नही बनवा पाए है, वह किसी भी सीएससी सेंटर पर जाकर तुरंत प्रभाव से अपना फैमिली कार्ड बनवा सके। उन्होने बताया कि परिवार पहचानपत्र किसी भी सीएससी केन्द्र पर आधे घंटे से भी कम समय में बनकर हाथोंहाथ मिलेगा। इसलिए लोग अपने नजदीकी केन्द्र पर जाकर जल्द से जल्द अपने परिवार का डाटा अपडेट व वैरिफाई करवाए। सर्कल एसडीएम डाक्टर चिनार चहल का कहना है कि परिवार पहचान पत्र (पीपीपी) के माध्यम से सरकार की योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाने की दिशा में ठोस कदम है। ऐसे में जरूरी है कि लोग परिवार पहचान पत्र का डाटा अपडेट व वैरिफाई करवाने के कार्य को गंभीरता से ले। उन्होने बताया कि पारिवारिक समृद्धि के लिए परिवार पहचान पत्र की अहम भूमिका है। परिवार पहचान पत्र पोर्टल अब सभी नागरिकों के लिए डाटा अपडेट करने हेतु उपलब्ध है। परिवार पहचान पत्र के लिए ली जाने वाली जानकारी पूरी तरह से सही होनी आवश्यक है। इसलिए डाटा को पूरी तरह से अपडेट तभी माना जाएगा, जब परिवार के मुखिया के हस्ताक्षर के साथ डाटा अपलोड होगा। उन्होंने कहा कि परिवार पहचान पत्र एक महत्वपूर्ण दस्तावेज होगा और भविष्य में सरकार की सभी योजनाओं को इससे लिंक किया जाएगा। डाटा अपडेट करवाने के लिए व्यक्ति को अपने साथ परिवार के सभी सदस्यों का आधारकार्ड, बैंक खाते की पासबुक तथा वोटर कार्ड की प्रति साथ लेकर आनी होगी।

Comments


Upcoming News