नई दिल्ली,। तारक मेहता का उल्टा चश्मा पिछले 13 सालों से दर्शकों को गुदगुदा रहा है। शो के हर छोटे बड़े कलाकार को लोग उनके नाम से जानते हैं। तो ऐसे में हम आपको एक चैलेंज देते हैं कि इस छोटी सी बच्ची
ो पहचानिए, कि ये कौन है? हिंट के तौर पर हम इतना बता सकते हैं कि ये बच्ची शो में जेठालाल और दयाबेन के साथ नजर आ चुकी हैं। साथ ही टप्पू भी इसपर खूब प्यार लुटा चुका है। दरअसल, तारक मेहता में बाघा का किरदार निभा रहे तन्मय वेकारिया सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। वो अक्सर शो के कलाकारों की तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। इस बार तन्मय ने इस क्यूट सी बच्ची की तस्वीर शेयर की है। साथ ही पूछा है कि 'किसे याद है ये क्यूट बच्ची'! अगर आपको अभी भी याद नहीं आ रहा, तो हम आपको बता ही देते हैं कि ये बच्ची कोई और नहीं बल्कि खुशी है। शो में कुछ एपिसोड के लिए खुशी की एंट्री हुई थी। दरअसल, दयाबेन को खुशी किसी सुनसान जगह पर मिली जिसे वो घर ले आईं। काफी पता करने के बाद पता चला कि खुशी की मां ने मजबूरी में उसे वहां छोड़ा था। क्योंकि उन्हें बेटा चाहिए था और खुशी एक बेटी थी, इस कारण वो अपने घर में बच्ची को नहीं रख सकती थीं। उस एपिसोड में खुशी की प्यारी सी स्माइल ने सारे गोकुलधाम वासियों का मन मोह लिया था। हर किसी को खुशी से लगाव हो गया था। यहां तक कि जब बच्ची के माता-पिता का पता नहीं चल रहा था तो दया और जेठा उसे गोद लेने के बारे में भी सोचने लगे। पिछले दिनों तन्मय ने एक और फोटो शेयर की थी। जिसमें सीरियल में साथ काम करने वाले 'जेठा लाल' दिलीप जोशी 'कोमल भाभी' अंबिका रंजनकर और अमित भट्ट यानि बापू जी नजर आ रहे थे। ये तस्वीर उनके थिएटर के दिनों की थी। तस्वीर में जेठालाल के बापूजी यानि अमित भट्ट के साथ-साथ ओह माय गॉड के निर्देशक उमेश शुक्ला भी थे। अपने कैप्शन में तन्यम ने साझा किया कि यह तस्वीर 2007 में ली गई थी जब वे अपने गुजराती नाटक दया भाई दोध दया के लिए ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड गए थे।
Comments