सरकारी कॉलेज खुलवाने की मुहिम से जुड़े युवाओं ने महाविद्यालय में लगवाया वाटर कूलर

Khoji NCR
2021-10-16 12:50:11

चरखी दादरी जयवीर फोगाट, 16 अक्टूबर, दादरी जिला मुख्यालय पर इसी सत्र से शुरू हुए राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में जिले के युवाओं ने कॉलेज में आने वाले बच्चों के लिए शुद्ध पेयजल की व्यवस्था क

है। जिला मुख्यालय पर सरकारी पीजी कॉलेज खुलवाने की मुहिम चलाने वाले युवाओं ने आपसी सहयोग से वाटर कूलर, फिल्टर और पानी की टंकियां शनिवार को लगवा दी गई हैं। इस महाविद्यालय में अभी तक 170 दाखिले हो चुके हैं और अभी भी जारी हैं। कॉलेज प्रबंधन ने युवाओं का आभार जताया है। कॉलेज खुलवाने की मुहिम जुड़े युवाओं ने बताया कि अच्छी बात ये है कि दादरी मुख्यालय पर सरकारी कॉलेज का ना होना कहीं ना कहीं युवाओं की प्रोगेस में रूकावट का कारण बनता जा रहा था। उन्होंने कहा कि युवाओं द्वारा चलाई गई एक मुहिम रंग लाई और सरकार ने इसी सत्र से कॉलेज शुरू करने की शुरूआत की। अभी दाखिला प्रक्रिया चल रही हैं। हमारे जिले के भाई-बहनें जो अक्सर दूसरे जिलों में या फिर प्राईवेट कॉलेजों में पढ़ाई करने को मजूबर रहते थे। बहुत से बच्चे तो 12वीं के बाद पढ़ाई छोड़ देते थे। अब बहुत से बच्चे कम खर्चे पर यहां पढ़ाई कर सकेंगे। आने वाले समय में जब कॉलेज का खुद का भवन होगा तथा कोर्सेज भी काफी होंगे तब बच्चों का भविष्य बेहतर बनने लगेगा। उन्होंने कहा कि अगले कुछ दिन में कॉलेज में कक्षाएं शुरू हो रही हैं। कॉलेज नया खुला है। इसलिए अभी कॉलेज प्रबंधन के पास न तो अपना स्वयं का भवन है और ना ही अन्य सुविधाएं है। इसी के चलते हमारी टीम सदस्यों ने मिलकर बच्चों का शुद्ध और स्वच्छ पेयजल मिल सके इसके लिए वाटर कूलर, फिल्टर और 1000-1000 लीटर की दो पानी की टंकियां कॉलेज में लगवाने का फैंसला लिया। नोडल अधिकारी डॉ. श्वेता सुहाग और कंप्यूटर इंस्टेक्टर नीलम ने टीम सदस्यों का आभार जताया। टीम में रविंद्र सिलगर, एडवोकेट संजीव तक्षक, विरेंद्र डूडी, प्रवीण तक्षक, अतुल गौत्तम, राजेश गोदारा, प्रोफेसर राकेश गोदारा, हंसराज फौगाट, राजीव अरोड़ा, जगबीर सांगवान, कमल तनेजा, विनय सांगवान आदि मौजूद रहे।

Comments


Upcoming News