नई दिल्ली, भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस रानी चटर्जी की गिनती हाई पैड एक्ट्रेसेस में की जाती है। रानी फिल्मों के अलावा अपनी निजी जिंदगी को लेकर काफी सुर्खियों में रहती हैं।
हीं सोशल मीडिया पर भी एक्ट्रेस काफी एक्टिव रही हैं। वह आए दिन अपनी लेटेस्ट तस्वीरों और वीडियो के चलते सुर्खियों में रहती हैं। इसी बीच रानी चटर्जी की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर चर्चा में बनीं हुई है। इस तस्वीर से कहीं ज्यादा इसका कैप्शन फैंस को हैरान कर रहा है। यहां देखें तस्वीर... एक्ट्रेस रानी चैटर्जी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी एक लेटेस्ट तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में रानी एक अलगी ही तेवर में नजर आ रही हैं। फोटो में आप देख सकते हैं कि रानी के हाथ में बंदूक नजर आ रहा है। वह सड़क पर हाथ में बंदूक लिए खड़े होकर पोज देती दिख रही हैं। इस दौरान उन्होंने ब्लैक टॉप और ब्लू जीन्स पहना हुआ है। इसके साथ ही उन्होंने जीन्स के ऊपर रंग बिरंगा एक कपड़ा पहना हुआ है जो काफी अलग लुक दे रहा है। रानी चटर्जी का ये लुक सबको आकर्षित कर रहा है। रानी के लुक के साथ-साथ उनके कैप्शन ने भी सभी का ध्यान भरपूर खींचा है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन लिखा, 'कभी-कभी मेरा मन करता है कि मैं मूर्ख लोगों को उड़ा दूं...।' हलांकि इस कैप्शन से ये बात साफ नहीं है कि ये बात रानी ने किसके लिए लिखी है। इस तस्वीर पर फैंस के लगातार कमेंट्स आ रहे हैं। वहीं इस पर अभिनेता-निर्देशक शिवम तिवारी ने लिखा है, 'खूबसूरत गुंडी'। वहीं एक यूजर ने लिखा, 'कोई शूटिंग चल रही है या बस ऐसे ही, जो भी है बहुत खतरनाक।' अबतक इस तस्वीर को हजारों फैंस देख चुके हैं।
Comments