मनी लॉन्ड्रिंग मामले में तीसरी बार ईडी के सामने नहीं हुई पेश, बढ़ सकती है मुश्किलें

Khoji NCR
2021-10-16 12:40:32

नई दिल्ली, जैकलीन फर्नांडिस तीसरी बार एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट के सामने पूछताछ के लिए उपस्थित नहीं हुई हैl इसके पहले उन्हें दो बार एजेंसी ने अपना बयान दर्ज करने के लिए बुलाया थाl यह मामला सुके

श चंद्रशेखर और उनकी पत्नी नीला पॉल मनी लॉन्ड्रिंग मामले से जुड़ा हुआ हैl शुक्रवार को जैकलीन फर्नांडिस को समन जारी किया गया था कि वह शनिवार को पूछताछ के लिए उपस्थित होl हालांकि वह न तो शुक्रवार को आई और न ही शनिवार को पहुंची हैl इस बात की जानकारी उन्होंने हालांकि कहा जाता है कि अधिकारियों को दे दी हैl अब जैकलीन फर्नांडिस ने एक फोटो शेयर किया हैl इसमें वह अक्षय कुमार के साथ नजर आ रही हैl इसमें वह बता रही हैं कि वह फिल्म 'रामसेतु' की ऊटी में शूटिंग कर रही हैंl जैकलीन फर्नांडिस ने फोटो शेयर करते हुए लिखा है, 'रामसेतु के टीम के साथ वापस आकर अच्छा लग रहा हैl' इसके पहले 30 अगस्त को जैकलीन फर्नांडिस ईडी के अफसरों के सामने पूछताछ के लिए उपस्थित हुई थीl ईडी के अधिकारियों को कहना है कि वह केस में गवाही दे रही हैंl उनका बयान पीएमएलए के अंतर्गत दर्ज किया गया हैl इसके पहले नोरा फतेही ने भी मामले में अपना वक्तव्य दर्ज कराया हैl नोरा फतेही की प्रवक्ता ने आधिकारिक बयान जारी कर कहा कि वह अधिकारियों के संपर्क में है और वह अपना पक्ष रख रही हैंl वह किसी भी प्रकार की मनी लॉन्ड्रिंग के गतिविधि में संलिप्त नहीं है। जैकलीन फर्नांडिस फिल्म एक्ट्रेस हैंl उन्होंने कई फिल्मों में काम किया हैl उनकी फिल्में काफी पसंद की गई हैl वह सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैl वह अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती हैं जो कि बड़ी तेजी से वायरल होती है। जैकलीन बॉलीवुड में कई कलाकारों के साथ काम कर चुकी हैl इसके अलावा वह कई म्यूजिक वीडियो में भी नजर आ चुकी हैl

Comments


Upcoming News