सोहना अशोक गर्ग शुक्रवार को सोहना में अधर्म पर धर्म की जीत का प्रतीक विजयादशमी का त्योहार बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। हर साल की भांति इस बार भी दशहरे के दिन अनाज मंडी सोहना में रावण का पुत
ा दहन किया गया। पुतला दहन देखने के लिए मैदान में हजाराें लोग मौजूद थे शुक्रवार को सुबह तड़के ही विजयादशमी को लेकर लोगो में उत्साह दिखाई दे रहा था। श्री शानदार रामलीला के लोग परिसर में पहुंचकर रावण के पुतलों को खड़ा करने में जुट गए थे। शाम 5 बजे के करीब गुरुद्वारा पुराना बस स्टैंड से श्री शानदार रामलीला की तरफ से शहर में भगवान श्रीराम व अन्य कई प्रकार की झांकी निकाली गई। जिसमें लक्ष्मण, जामवंत, सुग्रीव, हनुमान और वानरी सेना जय श्री राम के जयघोष कर रही थी। झांकी बाजारों से गुजरती हुई अनाज मंडी पहुंचे। यहां पहुंचने पर बड़ी ही सुंदर अतीश बाजी दिखाई गई और राम और लक्ष्मण ने रावण के पुतले पर अग्निबाण छोड़ा। बाण लगते ही पुतला धू-धू कर जलने लगा और सत्य का प्रकाश चारों तरफ फैल गया। उसके उपरांत श्री शानदार रामलीला क्लब सोहना द्वारा श्री शानदार रामलीला मंच पर भव्य झांकियां दिखाई गई शहरवासियों का किया धन्यवाद श्री शानदार रामलीला क्लब के प्रधान हुकमचंद सिंगला के पुत्र नीरज सिंगला ने यह भी कहा की श्री शानदार रामलीला क्लब सभी शहरवासियों का धन्यवाद करता है जो सभी भक्तजन शानदार रामलीला देखने आए और कलाकारों का हौसला बड़ाया इसी प्रकार हर वर्ष श्री शानदार रामलीला क्लब का आप सभी शहरवासी हौसला बढ़ाते रहे पुलिस प्रशासन का किया धन्यवाद श्री शानदार रामलीला क्लब सोहना पुलिस प्रशासन का भी धन्यवाद करता है जिन्होंने पूरे 11 दिन व्यवस्था को सुचारू रूप से बनाए रखा इस मौके पर प्रदीप गर्ग,देशराज गोयल,दीपक बंसल,बबली,रोहिला,नरेश गोयल,हितेश,सुरेंद्र सिंगला, बाटे,जुगला,संजय वशिष्ट,चिराग सिंगला,वरुण सिंगला,सुमित गर्ग,अरुण सिंगला,तनिष्क बंसल,आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे
Comments