सोहना अशोक गर्ग पंजाबी समाज द्वारा रामलीला का मंचन नियमित रुप से लोगों को दिखा जा रहा था जोकि दशहरा के पावन अवसर पर अलग-अलग प्रकार की झांकियां शहर के मुख्य बाजार में होते हुए देवीलाल स्टेडियम
में पहुंचकर रावण दहन किया पंजाबी समाज द्वारा राम मंदिर में रामलीला का मंचन किया गया सभी रामलीला में किरदार निभाने वाले कलाकार दर्शकों के बीच अपना किरदार प्रस्तुत करके लोगों को दिखाया हजारों की संख्या में लोग रामलीला को देखने के लिए इंतजार करते रहते हैं कलाकार अपनी कला को दिखाते हुए दर्शकों को हंसने हंसाने पर इतना मजबूर कर देते हैं कि लोग खड़े हो कर नाचकर खुशियां मनाते है लोगो में रामलीला को देखने के लिए उत्साह बना रहता है कि रोटी खाने को भी मन नहीं करता है सभी कलाकार अपनी प्रतिभा को दिखाने के लिए बिना संकोच मंच के माध्यम से अपनी प्रतिभा को दिखाते समय लोगों को अपने प्रति आकर्षित करने के साथ-साथ उनके मन को भी जीत लेते हैं किरदार निभाने वाले कलाकारों के साथ साथ बच्चे भी आगे बढ़कर अपनी प्रतिभा को दिखाने में आगे आ रहे हैं जब बच्चे अपना किरदार निभाते हैं तो दर्शक भी इस प्रकार खुश हो जाते हैं कि बच्चो का मंच के माध्यम से लोगों को अपनी प्रतिभा दिखाना अपने आप में एक मिसाल बनती है जहां बड़े-बड़े लोग मंच पर बोलने के लिए हिम्मत नहीं कर पाते वहां छोटे-छोटे बच्चे हजारों की संख्या में भीड़ के सामने अपने किरदार को निभाते हैं रामलीला को दिखाने के लिए समाज के लोग कई महीनों से तैयारी करने में लग जाते हैं उनका एक ही मकसद होता है की रामलीला का मंचन लोगों को इस प्रकार दिखाया जाए जो देखकर कहने लगे रामलीला बहुत अच्छी हो रही है रामलीला मंचन में डॉक्टर नरेश पाहुजा बिमलेश गोस्वामी श्रवण जुनेजा यशपाल वर्मानी राजकुमार सेठी लवली जुनेजा विपिन मल्होत्रा तरुण लट रोहिन दीपक बाली विनीत डॉ राहुल उमेश जुनेजा हितेश राजन अरोड़ा सौरभ भटेजा नंदू विनोद संदूजा करण पुष्कर वंश भव्य विजय धवन मोहित बजाज भुवनेश बाली काकू बाली विवेक बाली गौरव धीरज दिनेश बाली राजू ऋषि उमेश वर्मानी आदि सदस्य ने अपने जिम्मेवारी को निभाते हुए रामलीला का मंचन दशहरा के पावन अवसर पर शांतिपूर्वक कराने में अपना पूरा सहयोग दिया
Comments