भाजपा पूर्वांचल प्रकोष्ठ हरियाणा सब मोर्चों व प्रकोष्ठों को पीछे छोड़ बना नम्बर वन : द्विवेदी।

Khoji NCR
2021-10-16 12:14:39

खोजी/सुभाष कोहली कालका। पंचकुला में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ के संयोजकत्व में प्रदेश परिषद महासम्मेलन का आयोजन चौ देवीलाल स्टेडियम पंचकुला में हुआ। जिसमें मानन

य मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर, विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद्र गुप्ता, पूर्व भाजपा अध्यक्ष राम बिलास शर्मा, कैप्टन अभिमन्यु के साथ-साथ कई केन्द्रीय मंत्री माननीय भूपेन्द्र यादव, माननीय रुपाला, राव इन्द्रजीत व कई प्रदेशों के मंत्रियों ने शिरकत की। जैसा कि विदित है कि हमारे देश/प्रदेश में कुछ कथित किसान नेताओं की वजह से पूर्व में समस्यायें खड़ी की जाती रही, उसी आशंका में भारी पुलिस बल पंचकुला व आसपास के इलाकों में देखने को मिला। जनता ने सब प्रकार के प्रतिबंधों को धता-बताते हुये कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया। जिधर देखो उधर लोगों का हुजूम देखने को मिलता था और यह खट्टर सरकार की लोकप्रियता का द्योतक भी है। महा-सम्मेलन हेतु पार्टी के विभिन्न मंडल, सभी 22 जिला, प्रदेश व सभी मोर्चों व प्रकोष्ठों के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को बुलाया गया था और सभी छ: मोर्चे ने शिरकत की। परंतु सम्मेलन का मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा माननीय सुजीत कैमरी के नेतृत्व में आये हुये सैकड़ों पूर्वांचल प्रकोष्ठ के भाई-बहनों की विशाल संख्या। सुजीत कैमरी ने बताया कि मेरे एक संक्षिप्त आह्वान पर पूर्वांचल प्रकोष्ठ के आज 22 जिलों के सभी वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। सभी कार्यकर्ताओं/पदाधिकारियों के पंचकुला पहुँचने पर पंचकुला ईकाई ने जिला प्रभारी अवधेश किशोर, परमहंस द्विवेदी (प्रदेश सह प्रमुख आईटी) व संयोजक काशीनाथ के नेतृत्व में अपने प्रदेश प्रमुख कैमरी व दोनों सह-संयोजकों का माल्यार्पण कर व अंगवस्त्र भेंट कर जोरदार स्वागत किया और साथ ही साथ पूरे प्रदेश से आये सभी कार्यकर्ताओं का माल्यार्पण कर स्वागत किया। पंचकुला ईकाई के अभूतपूर्व प्रयासों को देखकर कैमरी गदगद नजर आये व अपनी पंचकुला टीम का बार-बार धन्यवाद किया और महा-सम्मेलन में पधारने के लिए सभी कार्यकर्ताओं का भी धन्यवाद किया। पूरे प्रदेश का कार्यक्रम होने के बावजूद कैमरी का जादू प्रदेश भाजपा संगठन के सिर चढ़कर बोल रहा था परिणाम स्वरुप उन्हें मंच पर स्थान दिया गया और यह हमारे नेता का सम्मान हम सबका सम्मान है। शीर्ष नेताओं ने खट्टर सरकार के "7 साल 7 कमाल" विषय पर अपने-अपने विचार रखे और सरकार की उपलब्धियों का बखान किया व सभी जिलों से पधारे लोगों से सरकार की नीतियों को जन-जन तक पहुँचाने का आह्वान किया।

Comments


Upcoming News