श्री शानदार रामलीला क्लब के कलाकारों ने दर्शकों का मन जीता

Khoji NCR
2021-10-15 11:33:36

सोहना अशोक गर्ग श्री शानदार रामलीला क्लब सोहना द्वारा की जा रही रामलीला मंचन राम नवमी के त्योहार तक नियमित रूप से कलाकारों ने अपना किरदार निभाया रामलीला क्लब में अपना किरदार निभाने वाले काफ

सालों से दर्शकों को मनोरंजन कराने वाले लवली बंसल, नीनू रोहिल्ला, उमंग गर्ग, बबली रोहिल्ला, दीपक बंसल, डॉक्टर सौरव सिंगला, दीपक कुमार, बिंदल हनुमान जी को समुंदर पार कराने के लिए पुल बनाने में सुमित गर्ग बाटे बंसल आदि ने अपना किरदार निभाते हुए दर्शकों को हंसने हंसाने पर इतना मजबूर कर दिया कि किरदार अपना रोल दिखाने के अवसर पर दर्शक ने नाच गाकर जय श्रीराम के नारे लाकर पंडाल को दूर-दूर तक गूंज पहुंचाने का काम किया किरदार निभाने वाले कलाकारों का कहना है कि श्री शानदार रामलीला क्लब 156 साल से नियमित रूप से श्री हनुमान मंदिर बगीची में रामलीला का आयोजन किया जाता है जिसमें हजारों की संख्या में दूर-दूर से छोटे बड़े माता बहने रामलीला को देखने के लिए आते हैं कलाकार अपनी कला को रामलीला के माध्यम से दिखाते हुए दर्शकों को इस प्रकार अपने प्रति आकर्षित कर देते हैं कि दर्शक अपने रात्रि के समय को भी भूल जाते हैं कि हमें घर भी वापिस जाना है इस बार रामलीला क्लब के सदस्यों द्वारा नई टेक्नोलॉजी के माध्यम से एलईडी स्क्रीन का प्रयोग करने से मंच इस प्रकार दर्शकों को दिखाएं दे रहा था कि जिस प्रकार शादी विवाह कार्यक्रम में लाखों रुपए की राशि खर्च करके लोगों को दिखाया जाता है इस बार रामलीला देखने के लिए और कलाकारों की प्रस्तुत की गई अपनी कलाकारी के चलते हजारों की संख्या में लोग रामलीला को देखने के लिए आ रहे हैं इसका मुख्य कारण कलाकारों द्वारा प्रस्तुत की जा रही महाभारत में जिस प्रकार राम लक्ष्मण हनुमान सीता रावण आधी दिखाई जाते हैं उसी प्रकार श्री शानदार रामलीला में छोटे बड़े सभी अपना किरदार निभाने के लिए तथा रामलीला का मंचन भव्य रुप से दिखाने के लिए कई महीनों से तैयारी करने लग जाते तथा सभी से चंदा एकत्रित करने के लिए अपना समय कारोबार का भी ध्यान ना रखते हुए मकसद होता है कि रामलीला सौंदर्य करण के रूप में लोगों को देखने के लिए मिले श्री शानदार रामलीला क्लब की संयोजक लाला धर्म चंद जिंदल प्रधान हुकम चंद सिंगला उपप्रधान प्रदीप गर्ग कोषाध्यक्ष देशराज गोयल सचिव नरेश गोयल डायरेक्टर मुकेश बिहारी गर्ग आदि सदस्य ने कड़ी मेहनत करके रामलीला का शांतिपूर्वक समापन किया

Comments


Upcoming News