ट्रक चालकों को किया गया एच आई वी (एड्स) टेस्ट के लिए जागरूक

Khoji NCR
2020-12-17 11:11:43

कुरुक्षेत्र ट्रांसपोर्ट कार्पोरेशन ने चालकों को जागरूक करने में किया सहयोग कुरुक्षेत्र, (सुदेश गोयल): जिला रैड क्रास के सचिव रणदीप सिंह के निर्देशानुसार टी आई प्रोजेक्ट के अंतर्गत कुरुक्ष

त्र ट्रांसपोर्ट कार्पोरेशन के सहयोग से लम्बी दूरी पर चलने वाले ट्रक चालकों का एच आई वी टेस्ट किया गया और साथ ही ट्रक चालकों को एच आई वी से बचाव के लिए जागरूक किया गया। इस एच आई वी जागरूकता शिविर में जहां तीन दर्जन से अधिक ट्रक चालकों का एच आई वी टेस्ट किया गया वहीं प्रोजेक्ट मैनेजर विकास दहिया ने एड्स से बचाव और रोकथाम के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहाकि पल भर की खुशी और मर्दानगी के फेर में संयम जवाब दे जाता है। लेकिन यहीं छोटी सी भूल जीवन को मौत की राह में धकेल देती है। कुछ लोगों की इस भूल का ख़ामियाज़ा न केवल वे स्वयं भुगतते हैं, बल्कि उनके परिवार वालों को बगैर गलती के ही परेशानी झेलनी पड़ रही है। इस जागरूकता शिविर में टी आई प्रोजेक्ट की कॉउंसलर इंदु चोपड़ा, ओ आर डब्ल्यू पंकज कुमार, मीनाक्षी देवी, कुरुक्षेत्र ट्रांसपोर्ट कार्पोरेशन के निदेशक पंकज ठुकराल, सुनील कुमार व मनोज कुमार इत्यादि भी मौजूद थे। जिन्होंने ट्रक चालकों के साथ आमजन को मास्क भी वितरित किये। इस मौके पर कुरुक्षेत्र ट्रांसपोर्ट कार्पोरेशन के प्रमुख प्रवीण ठुकराल ने कहाकि आज पश्चिमी सभ्यता की मार झेल रहे समाज में चरित्रवान बनकर ही व्यक्ति खुद को इस जानलेवा बीमारी से बचा सकता है। उन्होंने कहाकि ट्रक चालक व मोबाइल पापुलेशन एचआईवी की दृष्टि से हाई रिस्क एरिया में शामिल किए गए है। स्वास्थ्य विभाग व संस्थाएं इन्हीं क्षेत्रों में काउंसलर भेजकर लोगों को जागरूक करने का प्रयास करती हैं। ठुकराल ने चिंता व्यक्त की कि जागरूकता के अभाव और मौज मस्ती के कारण लोग तेजी से एचआईवी की चपेट में आ रहे हैं। सरकार और स्वास्थ्य विभाग वर्षों से इस पर रोकथाम के लिए प्रयासरत है। रैडक्रास की टीम ने ट्रक चालकों को बताया कि असुरक्षित यौन संबंध बनाने से, संक्रमित सुई के इस्तेमाल से तथा संक्रमित ब्लड के चढ़ने से एड्स होने की संभावना अधिक रहती है।

Comments


Upcoming News