राजकीय बहुतकनीकी संस्थान, सेक्टर-26 में रोजगार मेले का सफल आयोजन।

Khoji NCR
2021-10-10 08:26:05

खोजी/सुभाष कोहली कालका/पंचकूला। राजकीय बहुतकनीकी संस्थान -26 में रोजगार मेले का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मिशन निदेशक डा. अनंत प्रकाश पांडेय बतौर मुख्या अतिथि शामिल हुए। दलजीत सिंह प

रिंसिपल राजकीय बहुतकनीकी संस्थान व डॉ. दीपक शर्मा, मुख्य कौशल अधिकारी भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर मिशन निदेशक ने आये हुए सभी कंपनियों के प्रतिनिधियों को सम्बोधित किया और समृति चिन्ह भेंट किया। उन्होंने कंपनियों को अपनी-अपनी मांग बताने बारे कहा और कहा कि आगे कौशल प्रशिक्षण उनकी मांग को ध्यान में रखते हुए दिया जायेगा। इस रोजगार मेले में महिंद्रा, टेलीपेरफ़ोर्मन्स टेक्नोस्पिन, जीना सीखो, इंडो फार्म जे. बी. ऍम, आई.डी.बी.आई बैंक और फॉक्सवेल आदि कंपनियों ने भाग लिया। कौशल विकास मिशन के तकनीकी सलाहकार राहुल सिंगला ने बताया कि कौशल मेले में 300 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया और लगभग 80 विधार्थियों का अलग-अलग कंपनियों में चयन हुआ। इस अवसर पर जिला कौशल समन्वयक देश पाल, परवीन वर्मा और राजीव कुमार तथा दीपक कुमार प्रबंधक मुख्या तौर पर उपस्तिथ रहे।

Comments


Upcoming News