नई दिल्ली, । अभिनेता रवि दुबे और अभिनेत्री निया शर्मा छोटे पर्दे के उन कलाकारों में से एक हैं, जिनकी जोड़ी को पर्दे पर काफी पसंद किया गया है। इन दोनों ने शो जमाई राजा में साथ काम किया था। शो के अं
दर इन दोनों की केमिस्ट्री देखते ही बनती थी। जमाई राजा को करते हुए रवि दुबे और निया शर्मा काफी अच्छे दोस्त बन गए थे, लेकिन एक समय ऐसा जब दोनों की दोस्ती में दरार आ गई और झगड़ा हो गया था। निया शर्मा के साथ अपनी दोस्ती खत्म होने को लेकर अब रवि दुबे ने प्रतिक्रिया दी है। अभिनेता ने हाल ही में अंग्रेजी वेबसाइट बॉलीवुड बबल से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने निया शर्मा के साथ अपने झगड़े को लेकर भी ढेर सारी बातें कीं। रवि दुबे ने कहा कि निया शर्मा और उन्होंने अपनी प्रोफेशनल लाइफ में कभी भी झगड़े वाली चीजों को नहीं आने दिया। उन दोनों ने चीजों को काफी शालीन तरीके से संभाला। रवि दुबे के अनुसार एक समय ऐसा था जब निया शर्मा और वह एक-दूसरे को देखना भी पसंद नहीं करते थे और कुछ महीनों तक बात भी नहीं की थी, बावजूद इसके यह दोनों अपनी पूरी प्रोफेशनल लाइफ को संभालते थे। हालांकि कुछ समय बाद रवि दुबे और निया शर्मा ने अपने बीच के सभी मतभेदों को खत्म किया और आज फिर से अच्छे दोस्त बन गए हैं। रवि दुबे ने कहा, 'यह इन सभी वर्षों तक एक साथ काम करने के गुण के कारण है। मैंने और निया दोनों, हमने अपने रिश्ते में मन-मोटाव को बहुत ही शालीनता और प्रोफेशनल तरीके से संभाला। यह स्क्रीन पर कभी नहीं दिखा कि हम जरूरी नहीं कि एक-दूसरे से बात कर रहे हों।' निया शर्मा के साथ अपने झगड़े की वजह बताते हुए रवि दुबे ने कहा, 'मुझे लगता है कि यह काफी हद तक इस बात पर निर्भर करता था कि हमारा काम को लेकर क्या नजरिया है। मैं बहुत रिहर्सल-जुनूनी हूं लेकिन निया शर्मा एक बहुत ही सहज अदाकारा हैं, जो उनके पक्ष में खूबसूरती से काम करती हैं। मुझे इस बारे में ज्यादा नहीं पता, लेकिन मुझे लगता है कि यही कारण होगा।' दोबारा से निया शर्मा का अच्छा दोस्त बनने पर रवि दुबे ने कहा, 'लेकिन अब, निया इंडस्ट्री में एक ऐसी शख्सियत हैं, जिससे मैं सबसे ज्यादा प्यार करता हूं और मुझे लगता है कि उनका यह स्पष्टवादी, बेहिचक स्वभाव है, जो बहुत कम होता है। लोग ज्यादातर कुछ ऐसा बनने की कोशिश करते हैं जो खुद को ज्यादा पसंद हो, निया के बारे में सबसे अच्छी बात जो है वह यह है कि उन्हें किसी भी चीज की परवाह नहीं है।' इसके अलावा रवि दुबे ने और भी ढेरा सारी बातें की हैं।
Comments