संसद परिसर पर हुए हमले का दस्तावेज जांच समिति को सौंपेगा व्हाइट हाउस

Khoji NCR
2021-10-09 13:47:11

वाशिंगटन, । अमेरिका के राष्ट्रपति भवन व्हाइट हाउस ने गत छह जनवरी को संसद परिसर पर हुए हमले से जुड़े दस्तावेज मामले की जांच कर रही एक संसदीय समिति को सौंपने का निर्णय लिया है। पूर्व राष्ट्रपति

डोनाल्ड ट्रंप ने बाइडन प्रशासन से दस्तावेज नहीं सौंपे जाने का आग्रह किया था। गत वर्ष नवंबर में हुए राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप की हार के बाद उनके समर्थकों ने संसद पर हमला किया था। मामले की जांच कर रही संसद की स्थायी समिति ने व्हाइट हाउस से घटना से जुड़े दस्तावेज के लिए आग्रह किया है। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी ने कहा कि बाइडन प्रशासन समिति के प्रयासों का समर्थन करेगा। उन्होंने कहा, 'राष्ट्रपति बाइडन स्पष्ट कर चुके हैं कि संसद और अमेरिकी लोगों के लिए उस दिन की घटनाओं की पूरी जानकारी होना अत्यंत जरूरी है, ताकि भविष्य में ऐसी घटना दोबारा नहीं हो सके।' इधर, ट्रंप ने आरोप लगाया कि बाइडन प्रशासन जांच का इस्तेमाल उनकी भावी राजनीतिक संभावनाओं का खत्म करने के लिए कर रहा है। अमेरिका के कई बड़े नेताओं ने हमले की कड़ी निंदा की थी बता दें कि संसद परिसर पर हुए हमले का सभी शीर्ष नेताओं ने कड़े शब्दों में आलोचना की थी। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने संसद पर हमले की तीखी आलोचना की थी और कहा था कि अमेरिका में यह सब देखकर दुख हो रहा है। यह लोकतंत्र पर अभूतपूर्व हमला है। यह विरोध नहीं राजद्रोह है। पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने हमले के लिए ट्रंप को जिम्मेदार ठहराया था। जबकि अमेरिकी सांसदों ने ट्रंप को राष्ट्रपति पद से तत्काल हटाने की मांग की थी।

Comments


Upcoming News