नई दिल्ली, 'बिग बॉस 13' के विजेता रहे अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला ने करीब एक महीने पहले दुनिया को अलविदा कह दिया। सिद्धार्थ के निधन के बाद अब तक उनके प्रशंसक और करीबी उन्हें भुला नहीं पाए हैं। आए दि
न उनके फैंस उन्हें याद करते रहते हैं। अब हाल ही में एक ऐसी खबर आई है जिसे सुनकर सिद्धार्थ शुक्ला के फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। सिद्धार्थ शुक्ला को मरणोपरांत उनके काम के लिए अवॉर्ड के रूप में सराहना मिली है। दरअसल सिद्धार्थ शुक्ला अपने निधन से पहले वेब सीरीज 'ब्रोकन बट ब्यूटीफिल 3' में नजर आए थे। इस वेब सीरीज के लिए सिद्धार्थ शुक्ला को खूब सराहना मिली थी। अब निधन के बाद उन्हें उनकी आखिरी वेब सीरीज 'ब्रोकन बट ब्यूटीफुल 3' के लिए मोस्ट पॉपुलर एक्टर का अवॉर्ड मिला है। इस खबर को सुनकर सिद्धार्थ शुक्ला के फैंस के बीच खासी खुशी है। वहीं कई फैंस इमोशनल भी हो रहे हैं। ऑल्ट बालाजी आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के जरिए ये जानकारी शेयर की गई है। इस पोस्ट पर सिद्धार्थ शुक्ला के फैंस कमेंट्स कर अभिनेता की जमकर तारीफ कर रहे हैं। कई लोग कह रहे हैं कि यह अवॉर्ड सिद्धार्थ शुक्ला डिजर्व करते हैं। कई लोगों का कहना है कि सिद्धार्थ सुक्ला यदि अभी हमारे बीच होते तो वो बहुत खुश होते। इसी तरह से सिद्धार्थ के फैंस कमेंट कर अभिनेता के प्रति प्यार जाहिर कर रहे हैं। बता दें कि सिद्धार्थ शुक्ला ने 2 सितंबर को इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। सिद्धार्थ शुक्ला का 40 साल की उम्र में कार्डियक अरेस्ट की वजह से निधन हो गया था। वहीं बात करें दिवंगत अभिनेता के वर्कफ्रंट की तो वो टेलीविजन धारावाहिकों में काम करते थे। उन्होंने बालिका वधु, दिल से दिल तक, बाबुल का आंगन छूटे ना जैसे धारावाहिकों में यादगार काम किया है। इसके अलावा वो बिग बॉस के सीजन 13 के विजेता भी रहे थे।
Comments