एनसीबी का बड़ा बयान, 'जांच में नहीं कोई राजनीतिक दखलअंदाजी, नेताओं के बयान बरगलाने वाले'

Khoji NCR
2021-10-09 13:40:57

नई दिल्ली, l आर्यन खान ड्रग्स मामले में जमकर राजनीति हो रही हैl एक ओर एनसीबी लगातार छापेमारी कर मामले में धरपकड़ कर रही हैl वहीं आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद राजनीतिक गलियारों में नेतागिरी भी ख

ूब की जा रही हैl एक पार्टी के नेता ने आरोप लगाया कि एनसीबी ने आर्यन खान मामले में साजिशन काम किया है और यह रेड पहले से प्लान की गई थीl अब इसपर प्रतिक्रिया देते हुए नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के डेप्युटी डायरेक्टर जनरल ज्ञानेश्वर सिंह ने कहा है, 'नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के खिलाफ लगाए गए सभी आरोप आधारहीन हैl यह जानबूझकर किया जा रहा हैंl एनसीबी को बदनाम करने के लिए ऐसा किया जा रहा हैl' एनसीबी ने मीडिया को यह वक्तव्य तब दिया, जब राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता नवाब मलिक ने कहा, 'कुल 11 लोगों को हिरासत में लिया गया थाl इसमें शाह रुख खान के बेटे आर्यन खान भी शामिल हैl हालांकि बाद में तीन लोगों को एनसीबी ने जाने दियाl इनमें ऋषभ सचदेव भी शामिल है जो कि बीजेपी लीडर मोहित भारतीय के भतीजे हैं और अन्य आमिर फर्नीचरवाला और प्रतीक गाबा भी शामिल हैl एनसीबी को इनपर जवाब देना चाहिएl' इस बीच आर्यन खान की जमानत याचिका मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट ने खारिज कर दी हैl इसके चलते आर्यन खान को बीती रात मुंबई के आर्थर रोड जेल में बितानी पड़ी हैl उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया हैl उनके साथ अन्य सात आरोपी भी जेल की सलाखों के पीछे हैं। आर्यन खान के ड्राइवर से अब एनसीबी पूछताछ कर रही हैl वहीं शाह रुख खान की पत्नी गौरी का रो-रोकर बुरा हाल है क्योंकि उनके जन्मदिन पर उनके बेटे को जेल भेजा गया हैl आर्यन खान के पक्ष में कई कलाकार भी खुलकर सामने आ रहे हैl वहीं शाह रुख खान अपने बेटे को बचाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहे हैl

Comments


Upcoming News