हरियाणा मास्टर वर्ग एसोसिएशन द्वारा विधायक को सौंपा गया मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन

Khoji NCR
2021-10-09 12:51:54

होडल, डोरीलाल गोला हरियाणा मास्टर वर्ग एसोसिएशन की जिला इकाई पलवल ने प्रांतीय उपप्रधान भगवान सिंह सौरोत के नेतृत्व में मुख्य मंत्री को संबधित ज्ञापन होडल के विधायक जगदीश नायर को सौंपा। ज्ञ

पन में मांग की गई कि अध्यापक काफी समय से स्थानांतरण के लिए इंतजार कर रहे हैं। अत: शीघ्र ही स्थानांतरण किया जाए। टीजीटी से पीजीटी व मौलिक स्कूल मुख्याध्यापक की पदोन्नति सूची जारी की जाए। मौलिक स्कूल मुख्य अध्यापकों को द्वितीय श्रेणी का दर्जा दिया जाए। माध्यमिक स्कूलों में चपरासी, सफाई कर्मी, चौकीदार आदि पदों का सृजन किया जाए और इन पदों को भरा जाए। स्कूलों में सभी विषयों के अध्यापकों के पद भरे जाएं। खाली पदों पर तुरंत प्रभाव से पदोन्नति की जाए। ऑनलाइन परीक्षाएं बंद की जाएं क्योंकि अधिकांश बच्चों के पास इंटरनेट सुविधा युक्त मोबाइल नहीं है। मौलिक स्कूल मुख्य अध्यापक का कार्यभार उच्च विद्यालय मुख्य अध्यापक के समान होना चाहिए। मौलिक स्कूल मुख्य अध्यापकों को प्रशासनिक प्रशिक्षण दिया जाए।एसीपी में अनावश्यक देरी न की जाए। इस अवसर पर जिला प्रधान विजेंद्र सिंह सहरावत, राज्य प्रेस प्रवक्ता रवि दत्त जोशी, खंड होडल के प्रधान राजेंद्र सिंह पांचाल, राजबहादुर रावत, जीतेश्वर, हंसराज रावत, प्रताप सिंह आदि दर्जनों अध्यापकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

Comments


Upcoming News