डेंगू के प्रति जनता को जागरूक करने में सामाजिक संगठनों की भागीदारी जरूरी : सन्दीप कुमार।

Khoji NCR
2021-10-06 11:15:15

बसंत विहार-शर्मा कालोनी में टीमों द्वारा 150 घरों का किया गया सर्वे, 6 घरों में पाये गए डेंगू लारवा को दिए गए नोटिस। खोजी/सुभाष कोहली कालका। उपमंडल अस्पताल कालका सीनियर मेडिकल अधिकारी डा. रूपिं

र सिंह सैनी के दिशा निर्देश व स्वास्थ्य निरीक्षक सन्दीप कुमार की देख रेख में बसंत विहार जनकल्याण समिति के सहयोग से बसंत विहार और शर्मा कालोनी में डेंगू के बचाव एवम उपायों हेतु विशेष अभियान चलाया गया। जिसमें एस डी एच कालका की तीन टीमों द्वारा घरों में जाकर कूलर, टैंकी, गमले, टायर, पानी की होदी आदि की चैकिंग की गई। स्वास्थ्य निरीक्षक सन्दीप कुमार के निरीक्षण में तीन टीमों द्वारा 150 घरों में डेंगू के बचाव के लिए सोर्स रिडक्शन एक्टिविटीज के तहत 6 घरों में डेंगू का लारवा मिला। सभी घरों में स्वास्थ्य विभाग की और से नोटिस दिए गए। कालका अस्पताल के क्षेत्र के अधीन इसी प्रकार का विशेष अभियान सितम्बर महीने से हाई रिस्क एरिया खेड़ा सीता राम, प्रेड मौहल्ला, टिब्बी मौहल्ला, हाऊसिंग बोर्ड में लगातार चलाया जा रहा है। लोगों को डेंगू से बचाव और उपायों के लिए जगह-जगह पर हेल्थ टाक्स दी जा रही है। निरीक्षक ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि अक्टूबर-नवम्बर महीने में डेंगू का पीक सीजन होता है, इसलिए अपने घरों के आस पास पानी को जमा खड़ा ना होने दें। घरों में और छत की टंकियों को हमेशा ढक कर रखें, गमलों में जरूरत अनुसार ही पानी डालें, कूलर, होदी का पानी हर तीन दिन बाद जरूर बदले, खासकर फ्रीज के पीछे लगी पानी की ट्रे को हर रोज खाली करें, छतों पर बेकार पड़े टायर में भी पानी जमा ना होने दें। बच्चों, बुजर्ग और गृहणियों से विशेष अनुरोध है कि सुबह व शाम फुल स्लीव कपड़े डालें क्योंकि डेंगू का मच्छर सुबह व शाम ही अधिक एक्टिव रहता है। कालका क्षेत्र के सभी सामाजिक संगठनों, समितियों, कल्याण संघ आदि समूहों से भी अपील कर कहा कि आप सबकी भागीदारी डेंगू से बचाव के लिए अहम रोल अदा करेगी। जनता को जागरूक करने के लिए बसंत विहार जनकल्याण समिति की तरह आप भी अपना सहयोग डेंगू को खत्म करने मे दें।

Comments


Upcoming News