जिला में कलैक्टर रेट निर्धारित करने के लिए 17 जनवरी 2021 तक मांगे गए सुझाव एवं आपतियां।

Khoji NCR
2020-12-17 10:31:31

सुभाष कोहली। कालका/पंचकूला। उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला में वर्ष 2021-22 के कलैक्टर रेट निर्धारित करने के लिए पंचकूला वासियों से 17 जनवरी 2021 तक सुझाव एवं आपतियां लिखित में दर्ज करव

ने के लिए मांगी गई हैं। उपायुक्त ने बताया कि जिला मूल्यांकन कमेटी की बैठक में पंचकूला स्थित अचल सम्पतियों के पंजीकरण हेतू 2021-22 के प्रथम चरण के कलैक्टर रेट का प्रस्तावित ड्राफ्ट व प्रचलित कलैक्टर रेट जिला पंचकूला की वैबसाईट panchkula.nic.in पर उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि कलैक्टर रेट के बारे में सुझाव एवं आपतियां निश्चित तिथि तक जिला सचिवालय के कमरा न0 325 में दर्ज करवाई जा सकती है।

Comments


Upcoming News