बर्फ बेचने वाला कालका प्रसाद इंसाफ के लिए चढ़ा पेड़ के ऊपर।

Khoji NCR
2021-10-06 08:46:13

खोजी/नीलम कौर कालका/पिंजौर। आजाद कालोनी कालका निवासी कालका प्रसाद अपनी मांगों को उठाने के लिए एक अनूठा तरीका अपनाते हुए एक पेड़ पर चढ़ गया। कालका प्रसाद के अनुसार वह पिछले 30 सालों से बर्फ बेचने

का काम कर रहा है, पर 12 साल से कालका रेलवे पुल के नजदीक बर्फ का अड्डा लगा रहा है। उसने बताया कि पिछले काफी अरसे से हमारा भाइयों व भतीजे से आपस में बर्फ बेचने को लेकर विवाद चल रहा है। कालका प्रसाद ने बताया कि उसके पारिवारिक सदस्य उसके ग्राहकों को उसकी दुकान से बर्फ लेने से मना करते हैं, उन्हें परेशान करते रहते हैं। उसके परिवार के कुछ सदस्य अक्सर उसकी दुकान पर आकर उससे वेवजह लड़ाई-झगड़ा करते हैं। कालका प्रसाद ने बताया कि वह इस सम्बंध में कई बार एसडीएम कार्यालय, एसीपी ऑफिस, पुलिस स्टेशन कालका, डीसीपी ऑफिस पंचकूला शिकायत कर चुका है। इतना ही नहीं, वह सीएम विंडो पर भी शिकायत कर चुका है, परंतु उसकी समस्या का समाधान नहीं हो पाया है, ज्यों की त्यों ही बनी हुई है। कालका प्रसाद ने बताया कि कहीं से भी उसकी सुनवाई ना होने पर उसे मजबूरन यह कदम उठाना पड़ा है। पुलिस प्रशासन द्वारा बिजली विभाग से बिजली की तारों को ठीक करने वाली हाईड्रोलिक मशीन मंगवाकर लगभग 3 घंटे की मशक्कत के बाद कालका प्रसाद को समझा-बुझाकर पेड़ से नीचे उतारा गया। कालका प्रसाद ने बताया है कि उसकी मांग है कि बर्फ के सरकारी रेट तय होने चाहिए, उसके पारिवारिक सदस्य उससे लड़ाई-झगड़ा ना करें व धमकी ना दें, ग्राहक को किसी से भी बर्फ खरीदने की छूट हो तथा पुलिस कर्मचारी उसका बर्फ बेचने का अड्डा उसकी जगह से उठाने को लेकर परेशान न करें। कालका प्रसाद ने बताया कि पुलिस प्रशासन के कहने पर वह दिनांक 4-10-2021 को एसडीएम कालका ममता शर्मा से मिलकर उसने लिखित शिकायत उन्हें दी थी, एसडीएम कालका की ओर से समस्या का समाधान करवाने का उसे आश्वासन दिया गया है।

Comments


Upcoming News