सहयोग फाउंडेशन(कुरुक्षेत्र)को मिला हनुमानगढ़ राजस्थान में राष्ट्र स्तरीय सम्मान

Khoji NCR
2021-10-06 08:44:29

कुरुक्षेत्र,6अक्तूबर ( सुदेश गोयल):रक्तदान एवं अन्य समाज सेवा के कार्यों में पिछले काफी समय से कार्यरत सहयोग फाउंडेशन कुरुक्षेत्र को राजस्थान के हनुमानगढ़ में राष्ट्र स्तरीय सम्मान से सम्म

नित किया गया। इस राष्ट्र स्तरीय सेमिनार एवं सम्मान समारोह का आयोजन ह्यूमन सोशल फाउंडेशन के द्वारा किया गया जिसमें पूरे भारत देश से लगभग 250 रक्तदान के क्षेत्र में अग्रणी समाजसेवी संस्थाओं ने भाग लिया। सहयोग फाउंडेशन (कुरुक्षेत्र) की ओर से यह सम्मान संस्था के संस्थापक अध्यक्ष अशोक सिंघल एवं संस्था के मीडिया प्रभारी प्रवीण बंसल उचाना ने प्राप्त किया। बाबैन में एक प्रेस वार्ता में सहयोग फाउंडेशन के अध्यक्ष अशोक सिंघल ने बताया कि सहयोग फाउंडेशन को यह राष्ट्र स्तरीय सम्मान रक्तदान एवं समाज सेवा में संस्था के कार्यों के लिए उनको मिला है।इसके अतिरिक्त पिछले सप्ताह भी यूथ ब्लड डोनर्स ऑर्गेनाइजेशन कुरुक्षेत्र के द्वारा सहयोग फाउंडेशन कुरुक्षेत्र को राज्य स्तरीय सम्मान समारोह में सम्मानित किया गया था। अशोक सिंघल ने बताया कि सहयोग फाउंडेशन पिछले 6 वर्षों से अधिक समय से लगातार रक्तदान के क्षेत्र में कार्य कर रही है जिसके अंतर्गत संस्था अभी तक 48 रक्तदान शिविरों के माध्यम से लगभग 3000 यूनिट से अधिक रक्त ब्लड बैंकों को उपलब्ध करवा चुकी है और इसके अतिरिक्त आपातकाल में भी देश के विभिन्न हिस्सों में 10,000 से अधिक यूनिट रक्त जरूरतमंदों को उपलब्ध कराया जा चुका है अशोक सिंघल ने बताया कि कि वह स्वयं भी 15 बार रक्तदान कर चुके हैं एवं रक्तदान के अलावा सहयोग फाउंडेशन जरूरतमंदों को भोजन,राशन,कपड़ा, दवाई,व्हीलचेयर,बैसाखी,ट्राई साइकिल आदि जरूरत के सामान भी उपलब्ध करवाती है इसके अतिरिक्त सहयोग फाउंडेशन कुरुक्षेत्र इसी सप्ताह से बाबैन क्षेत्र में सहयोग फाउंडेशन एंबुलेंस सेवा भी शुरू करने जा रही है जिसके लिए एक हेल्पलाइन नंबर 90604-34567 जारी किया गया है जिसके द्वारा कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति आपात काल में एंबुलेंस सेवा ले सकता है| इस अवसर पर सहयोग फाउंडेशन के अध्यक्ष अशोक सिंघल के अलावा संस्था के उपाध्यक्ष मिथुन समाना,सह सचिव सौरव सिरसमा,मीडिया प्रभारी प्रवीण बंसल एवं अन्य कई अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Comments


Upcoming News