नई दिल्ली, । मेगास्टार अमिताभ बच्चन के टीवी शो केबीसी 13 (कौन बनेगा करोड़पति 13) में बहुत से कंटेस्टेंट अपनी किस्मत आजमाने के लिए आते हैं। वह शो में अच्छी-खासी रकम भी जीतकर जाते हैं। इतना ही नहीं अ
िताभ बच्चन इन सितारों से ढेर सारी बातें करते हैं और उनकी जिंदगी के बारे में भी पूछते रहते हैं। वहीं कंटेस्टेंट्स केबीसी 13 के सेट पर आकर अपने संघर्ष और जिंदगी से जुड़े कई हैरान कर देने वाले खुलासे करते रहते हैं। अब केबीसी 13 में मुंबई के रहने वाले चिराग पहुंचें। वह मुंबई में एक कोचिंग सेंटर चलते हैं। शो में चिराग ने अपने भाई मयंक के मर्डर के बारे में बताया। जिसको जानने के बाद केबीसी 13 के होस्ट अमिताभ बच्चन भावुक हो गए। अंग्रेजी वेबसाइट टाइम्स नाउ की खबर के अनुसार चिराग ने बताया कि उन्हें अमेरिका में नौकरी मिल गई और उन्हें विदेश जाना पड़ा। जिसके बाद उनके छोटे भाई मयंक घर को संभालने लगे। इसके बाद चिराग ने आगे बताया कि इसी दौरान मयंक ने कोचिंग सेंटर शुरू कर दिया था, लेकिन जब चिराग अमेरिका में थे तो उनके भाई की हत्या कर दी गई। चिराग की यह सुनकर बिग बी की आंखों में आंसू आ गए और उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि कैसे रिएक्ट करें। अमिताभ बच्चन ने फिर चिराग से पूछा कि क्या कातिल पकड़ा गया है। जिस पर चिराग ने जवाब दिया कि वह पकड़ा गया है लेकिन वह अपने भाई को वापस नहीं ला पाए। हालांकि चिराग ने कहा कि कोचिंग क्लास को ज्यादा से ज्यादा सफल बनाने के लिए उनका भाई अब उनकी प्रेरणा का सबसे बड़ा स्रोत बन गया है। चिराग से पहले केबीसी 13 में दिव्या सहाय नाम की एक कंटेस्टेंट ने हिस्सा लिया। शो की हॉट सीट पर पहुंचकर उन्होंने अमिताभ बच्चन के साथ शानदार गेम खेला और अपने दिल की ढेर सारी बातें भी शेयर कीं। दिव्या सहाय ने अमिताभ बच्चन से कहा कि उन्हें उनकी 'बहू रानी' से काफी जलन होती हैं। कंटेस्टेंट की यह बात सुनकर बिग बी भी हैरान हो गए। दिव्या सहाय अमिताभ बच्चन से कहती हैं, 'एक बात हैं, मुझे आपकी बहू से बहुत जलन होती है।' इसके बाद अमिताभ बच्चन उनसे इसके पीछे की वजह पूछते हैं, तो दिव्या सहाय कहती हैं, 'सौ साल में कोई लड़की इतनी खूबसूरत पैदा होती है।' इसके बाद बिग बी ने तारीफ के लिए उनका शुक्रिया अदा किया और दिव्या की शिकायत यहीं खत्म नहीं होती। वह यह भी कहती हैं कि ऐश्वर्या के अलावा, वह अन्य अभिनेत्रियों की तुलना में कहीं ज्यादा सुंदर हैं। वह आगे कहती हैं, 'मैं अभी तक हीरोइन क्यों नहीं हूं।'
Comments