पुनहाना सदर थाना पुलिस को मिली बहुत बड़ी कामयाबी

Khoji NCR
2020-12-17 10:30:10

साहून खांन नूंह प्रबंधक थाना पुन्हाना, निरीक्षक संतोष कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने 159 बोतल अवैध देशी, अंग्रेजी शराब व बीयर सहित एक आरोपी को किया गिरफ्तार :- पुलिस अधीक्षक नूंह क

दिशा-निर्देशानुसार जिला भर में चलाये जा रहे अवैध शराब अभियान के तहत प्रबंधक थाना पुन्हाना, निरीक्षक संतोष कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने गुप्तचर की सुचना पर दबिश देकर काशी चौक पुन्हाना पर किराये की दुकान हेमराज के बाहर प्लास्टिक के कट्टों में रखी अवैध देशी, अंग्रेजी शराब व बीयर सहित एक आरोपी को गिरफ्तार करने में विशेष सफलता हासिल की है । प्रधान सिपाही जगराम, शहर चौकी पुन्हाना को दिनांक 17.12.2020 गुप्तचर द्वारा सुचना मिली की हेमराज पुत्र प्रह्लाद निवासी वार्ड नंबर 8 पुन्हाना जिला नूंह अवैध शराब बेचने का धंधा करता है और आज भी हेमराज उपरोक्त अपनी किराये की दुकान के बाहर सफेद प्लास्टिक के कट्टों में अवैध शराब रखकर बेचने के लिये बैठा है । जिस सुचना पर प्रधान सिपाही जगराम, शहर चौकी पुन्हाना के नेतृत्व मे गठित टीम ने मौका पर दबिश देकर एक शख्स को अवैध शराब बेचते हुये काबू किया । नाम पता पुछने पर शख्स ने अपना नाम हेमराज पुत्र प्रह्लाद निवासी वार्ड नंबर 8 पुन्हाना बतलाया तथा हेमराज उपरोक्त की किराये की दुकान के बाहर रखे सफेद प्लास्टिक के कट्टों को खोलकर चैक किया तो दो प्लास्टिक कट्टा में 300 पव्वा शराब देशी मार्का मस्ताना मिली व तीसरे प्लास्टिक कट्टा को खोलकर चैक किया तो उसमें 48 बोतल अवैध बीयर व 48 पव्वा शराब अंग्रेजी तथा चौथे प्लास्टिक कट्टा को खोलकर चैक करने पर उसमें 48 पव्वा शराब अंग्रेजी व 12 बोतल शराब अंग्रेजी मार्का रॉयल स्टैग मिली । उपरोक्त शराब देशी, अंग्रेजी व बीयर बारें हेमराज उपरोक्त के पास कोई लाईसेंस व परमिट नही मिला । बरामद कुल 159 अवैध देशी, अंग्रेजी शराब व बीयर को कब्जा पुलिस में लेकर आरोपी के खिलाफ थाना पुन्हाना मे आबाकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करके नियमानुसार कार्यवाही की गई ।

Comments


Upcoming News