जिलास्तरीय बाल महोत्सव का आयोजन होगा 11 से 19 अक्तूबर तक

Khoji NCR
2021-10-04 13:29:16

चरखी दादरी जयवीर फोगाट, 04 अक्तूबर जिलास्तरीय बाल महोत्सव का शुभारंभ 11 अक्तूबर से 19 अक्तूबर तक किया जाएगा। इसमें 18 प्रकार की बाल स्पर्धाएं करवाई जाएंगी। जिला बाल कल्याण अधिकारी वजीर सिंह दां

गी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि उपायुक्त व जिला बाल कल्याण परिषद के चेयरमैन प्रदीप गोदारा के मार्गदर्शन में यह प्रतियोगिता करवाई जाएगी। इसमें एकल गायन, एकल नृत्य, स्केच ऑन द स्पॉट, पोस्टर मेकिंग, भाषण, थाली पूजन, बेस्ट ड्रामेबाज, कलश सजावट, हिंदी व अंग्रेजी का सुलेख, क्ले मॉडलिंग, फैंसी ड्रेस, रंगोली, देशभक्ति गीत, प्रश्न प्रतियोगिता आदि शामिल हैं। इस महोत्सव में प्रतियोगिता के लिए विद्यार्थियों को चार वर्गों में विभाजित किया गया है। इनमें पहला वर्ग एक से पांच कक्षा तक, दूसरा कक्षा 6 से 8, तीसरा कक्षा नौ व दस एवं चौथा वर्ग समूह कक्षा 11 वीं एवं 12वीं के छात्र-छात्राओं का होगा। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय प्रतियोगिता के विजेताओं को रोहतक मंडलस्तर की प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा। जो कि 25 अक्तूबर तक रोहतक में करवाई जाएंगी। वजीर सिंह दांगी ने बताया कि उपायुक्त प्रदीप गोदारा आगामी 14 नवंबर को बाल दिवस के दिन दादरी जिला के विजेता बच्चों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित करेंगे।

Comments


Upcoming News