विशेष गिरदावरी का कार्य जोरों पर

Khoji NCR
2021-10-04 13:28:48

दस अक्तूबर तक करेंगे पटवारी करेेंगे गिरदावरी बाढड़ा जयवीर फोगाट, 04 अक्तूबर, सरकार के आदेश अनुसार बाढड़ा उपमंडल के गांवों में खरीफ सीजन की विशेष गिरदावरी का कार्य शुरू कर दिया गया है। यह गिर

ावरी दस अक्तूबर तक जारी रहेगी। एसडीएम शंभू राठी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि गिरदावरी का कार्य पूरी पारदर्शिता के साथ किया जा रहा है। एक अक्तूबर से शुरू हुई स्प गिरदावरी का कार्य एक दर्जन से अधिक गांवों में लगभग पूरा कर लिया गया है। जिनमें बाढड़ा, कारी रूपा, कारी दास, भारीवास, श्यामकलां, डांडमा, कादमा-एक, जगरामबास, मांढी केहर, मांढी हरिया, हुई, डालावास और जेवली शामिल हैं। उन्होंने बताया कि अभी उपमंडल के गांव कारी धारणी, कारी तोखा, भोपाली, पचगांव, बडराई में 5 से 7 अक्तूबर, गोविंदपुरा,गोपालवास, सूरजगढ़, मांढी पिरानु में 8 से 10 अक्तूबर, भांडवा में 6 से 10 अक्तूबर, जीतपुरा, कारी आदू, मुथरा, टोडी, उमरवास में पांच अक्तूबर तक, किष्कंधा, हंसावास कलां, गोपी में नौ व दस अक्तूबर व गांव कारी मोद में 6 से 8 अक्तूबर तक गिरदावरी का कार्य किया जाएगा। उन्होंने बताया कि काकड़ौली सरदारा में 9 अक्तूबर, काकड़ौली हुक्मी में 8 अक्तूबर, काकड़ौली हठ्ठी में दस अक्तूबर, गांव पिचौपा खुर्द, कुब्जानगर, खोरडा, लाडावास, दगड़ौली, नांधा, नीमड़ एवं गांव लाड में एक से दस अक्तूबर तक, धनासरी, चांदवास में 7 व 8 अक्तूबर, बिलावल में पांच और छ: अक्तूबर तथा कान्हड़ा, बिंद्राबन में 6 से 10 अक्तूबर तक गिरदावरी होगी। एसडीएम शंभू राठी ने बताया कि गांव बेरला में 7 से 10 तारीख, हड़ौदा कलां में 6 अक्तूबर को, हड़ौदा खुर्द में 7 अक्तूबर को, हंसावास खुर्द में 4 से 7 अक्तूबर और हड़ौदी में पांच अक्तूबर को गिरदावरी का कार्य किया जाएगा। उन्होंने बताया कि नायब तहसीलदार शेखर व पटवारियों की ड्यूटी इस गिरदावरी के लिए लगी हुई है। इसमें उनको निर्देश दिए गए हैं कि वे बिना किसी पक्षपात के फसल खराबा की रिपोर्ट दर्ज करें। इस बार अधिक वर्षा के कारण बाजरा, ग्वार, मूंग एवं कपास की फसलों में नुकसान होने की जानकारी मिली थी, जिसका आकलन करने के लिए यह गिरदावरी करवाई जा रही है। उन्होंने बताया कि इसकी रिपोर्ट एकत्रित होने के बाद इसे उपायुक्त के माध्यम से सरकार के पास भिजवाया जाएगा।

Comments


Upcoming News