सोहना।अशोक दान देने से कभी घटता नहीं है बल्कि बढ़ता है। दानी व्यक्ति की पहचान युगों युगों तक होती है। जो अपने कर्मों के बल पर समाज में सम्मान प्राप्त करता है। यह बात सोहना एसडीएम जितेंद्र गर्ग
ने सरकारी स्कूल में शीतल जल प्याऊ के उदघाटन अवसर पर लोगों के समक्ष कही। इस अवसर पर उन्होने यह भी कहा कि पानी का दान सबसे बड़ा होता है। प्यासे व्यक्ति को पानी पिलाने से मन को संतुष्टि प्राप्त होती है। उन्होंने लोगों से पानी को ज्यादा से ज्यादा संरक्षित व सदुपयोग करने का आहवान किया है। कस्बे के राजकीय संस्कृति मॉडल स्कूल बाल में सोमवार को शीतल जल प्याऊ का विधिवत रूप से उद्घाटन किया गया। उक्त प्याऊ व्यापार मंडल सोहना प्रधान व पत्रकार अशोक गर्ग तथा समस्त गर्ग परिवार द्वारा निर्मित कराई गई थी। जिसका उद्घाटन सोहना विधायक संजय सिंह के भाई अरुण सिंह व एसडीएम जितेंद्र गर्ग द्वारा किया गया। जिन्होंने नारियल फोड़कर विधिवत रूप से प्याऊ की शुरुआत की थी। कार्यक्र्म में पहुंचने पर अतिथियों का स्कूल प्रशासन द्वारा स्वागत किया गया। स्कूली बच्चों ने स्वागत गीत गाकर लोगो की वाही वाही लूटी। स्कूल प्रिंसिपल सुरेंदर वर्मा ने स्कूल की समस्याओं व उपलब्धियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। विधायक के अनुज अरुण सिंह ने कहा कि स्कूल के विस्तार के लिए सरकार के पैसे की कोई कमी नहीं है। सरकार शिक्षा के लिए नित नई योजनाएं बना रही है। इस अवसर पर स्कूल प्रशासन ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह भी भेंट किये। कार्यक्र्म में जिला शिक्षा अधिकारी कैप्टन इंदु बोकन, खण्ड शिक्षा अधिकारी धर्मपाल, शिक्षक हुकुम सिंह, समाजसेवी आनंद गर्ग, नवीन गोयल, योगी समाज प्रधान सुरेंदर योगी,कमल बंसल, बार एसोसिएशन प्रधान लखविंदर खटाना, लाला त्रिलोक चंद, भाजपा पूर्व मंडल प्रधान राधेश्याम सक्सेना, भाजपा मंडल प्रधान गौरव चुघ, भाजपा मंडल महामंत्री दिनेश गुप्ता, अजय आढ़ती, पूर्व पार्षद डॉक्टर सतीश तंवर, पयरव पार्षद मुकेश सैनी, लाला ललित गर्ग आदि के अलावा शिक्षक व गणमान्य लोग मौजूद थे। बुजुर्गों से मिला जज्बा कस्बे में दानवीर के नाम से प्रसिद्ध व्यापार मंडल के प्रधान अशोक गर्ग पत्रकार को समाज सेवा का जज्बा अपने बुजुर्गों व सहयोगियों से प्राप्त हुआ है। जो समाज सेवा को अपना कर्म मानते हैं। जिनके लिए धन केवल मात्र विलासिता का साधन मात्र है। अशोक गर्ग ने कस्बे में लाखों रुपये खर्च करके काफी समाज उपयोगी कार्य किये हैं। जिनमे सरकारी अस्पताल का मुख्य द्वार व शीतल जल प्याऊ, खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय का मुख्य द्वार व प्याऊ, बिजली विभाग में शीतल जल प्याऊ, कोर्ट परिसर में शीतल जल प्याऊ, सोहना फव्वारा चौक पर पुलिस चौकी का निर्माण आदि शामिल हैं।
Comments