एसडीएम जितेंद्र गर्ग ने कार्यभार संभालते ही अपनाया कड़ा रुख

Khoji NCR
2021-10-04 13:24:18

सोहना। सोहना एसडीएम जितेंद्र गर्ग ने कार्यभार संभालते ही कड़ा रुख अपना लिया है। जिन्होंने अनाज मंडी के लगातार तीन दौरे करके अधीनस्थ कर्मचारियों की जमकर क्लास ली है। जिसके चलते मार्किट कमेटी

विभाग अधिकारियों व कर्मचारियों में हड़कम्प व बेचैनी व्याप्त है। एसडीएम ने बाजरे की खरीद का रिकॉर्ड प्रतिदिन बोली समाप्ति के बाद पूरा करने के फरमान दिए हैं। रिकॉर्ड पूरा न होने पर आढ़तियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। विदित है कि सोहना अनाज मंडी में गन्दगी की भरमार है। जगह जगह कूड़े व गन्दगी के ढेर लगे हैं। आम रास्तों के साथ बनी नालियों में कूड़ा व मिट्टी पड़ी हुई है। जिसमें गन्दा पानी एकत्रित हो रहा है। ऐसा होने से मंडी में बीमारियां फ़ैलने का खतरा बना हुआ है। गन्दगी होने से नागरिक नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं। वहीं सोमवार को एसडीएम ने अनाज मंडी का दौरा किया तथा बाजरे की खरीद का निरीक्षण किया। उन्होंने मंडी की समस्याओं को भी देखा। जिन्होंने मंडी में जल्द ही कूड़ा घर का निर्माण कराने के फरमान दिए हैं। ताकि आवारा पशु मंडी में किसी भी प्रकार का नुकसान न कर सकें। आढ़तियों को प्रतिदिन अपडेट के आदेश मंडी में अनाज का कारोबार कर रहे आढ़तियों को बाजरे की खरीद का रिकॉर्ड प्रतिदिन पूरा करना होगा। जिसके लिए एसडीएम ने आदेश जारी कर दिए हैं। उन्होंने किसी भी प्रकार की लापरवाही करने पर कार्यवाही करने की बात भी कही है।

Comments


Upcoming News