सोहना में कृषि योग्य भूमि पर प्लॉट काटने का धंधा तेजी से चमका-प्रशासन ने चुप्पी साधी

Khoji NCR
2020-12-17 10:28:25

सोहना,(उमेश गुप्ता): राज्य सरकार की रोक व प्रशासन की पाबंदी के बावजूद यहां पर गांव किरणकी तथा शहर सोहना में बालूदा रोड पर कृषि योग्य भूमि में कॉलोनाइजरों द्वारा कृषि योग्य भूमि पर प्लाट और थोड

ी-थोड़ी भूमि में छोटे-छोटे फार्महाउस काटने और एग्रीमेंट के आधार पर प्लॉटिंग कर बेचने का धंधा धडल्ले से बदस्तूर आज भी जारी है। इसके अलावा भी शहरी क्षेत्र के कई गांवों और ब्लॉक के अनेक गांवों में कृषि योग्य भूमि पर बिना अनुमति, एनओसी, लाइसेंस के अवैध कॉलोनी काटे जाने और प्लाटिंग का काम आज भी बेरोकटोक धडल्ले से चल रहा है। सूत्रों की माने तो कागजों में आकड़ों की खानापूर्ति करने अथवा कभी किसी शिकायत या अखबारों मेें समाचार छपने पर पूर्व में कभी-कभार टीडीपी विभाग द्वारा कुम्भकर्णी नींद से जागकर अवैध ढंग से बनने वाली कालोनियों में से किसी स्थान पर लाव-लश्कर के साथ पहुंच कर छोटी-मोटी तोडफ़ोड़ कर वाहवाही लूट विभागीय कार्यवाही की खानापूर्ति की जाती रही है। बावजूद इसके उस भूमि पर प्लाट काटकर बेचने वाले कॉलोनाइजर अपने रसूखों व अप्रत्यक्ष संरक्षण के चलते साफ बच जाते है। पहले कालोनाइजरों की मीठी व लुभावनी बातों तथा वादों के बीच प्लाट खरीदकर अपनी जिंदगी भर की गाढ़ी कमाई से सिर छुपाने के लिये आशियाना बनाने की चाहत रखने वाले लोग बाद में कॉलोनाइजरों तथा अपनी किस्मत को कोसते सिर पीटकर रह जाते है। वही भूमाफिया जमकर चांदी कूट रहे है। यही कारण है कि शासन-प्रशासन के प्रोपर्टी डीलिंग के धंधे में लगे लोगों के लिए लाइसेंस अनिवार्य करने के बावजूद आज भी यहां पर सैंकड़ों से ज्यादा लोग शासन-प्रशासन के कायदे-कानूनों को ठेंगा दिखाते हुए बिना लाइसेंस के ना केवल जमीन की खरीद-फरोख्त के धंधें में हाथ डालकर बारे-न्यारे कर रहे है बल्कि यहां पर जहां-तहां मौका हाथ लगते ही कृषि योग्य भूमि पर प्लाटिंग कर सरकार द्वारा लागू नियमों की सरेआम उल्लंघना कर रहे है।

Comments


Upcoming News