सोहना,(उमेश गुप्ता): सोहना के गांव भौंड़सी स्थित पुलिस प्रशिक्षण केन्द्र में 19 दिसंबर को 443 जवानों की पासिंग आउट परेड होगी। इस परेड की सलामी हरियाणा पुलिस महानिदेशक मनोज यादव लेंगे। भौंड़सी पु
लिस प्रशिक्षण केन्द्र में कार्यरत पुलिस कप्तान नाजनीन भसीन ने बताया कि पासिंग आउट परेड के लिए सभी जवान पूरी तरह तैयार है। नौ महीने के प्रशिक्षण में इन जवानों को कानून ड्रिल, कम्पयूटर, चुनाव डयूटी, हथियारों व बिना हथियारों के आत्मरक्षा का प्रशिक्षण, बेतार यंत्रों के बारे में जानकारी, फायर फाइटिंग, भीड़ प्रबंधन, प्राथमिक चिकित्सा और प्राकृतिक आपदा प्रबंधन के विशेष प्रशिक्षण के साथ-साथ इन्हे योगा, स्मार्ट पुलिसिंग, कम्युनिटी पुलिसिंग, मानव अधिकार, लिंग भेद तथा मानव व्यवहार का माडल माध्यम से पूरी तरह प्रशिक्षित किया गया है, जो नागरिक हितैषी पुलिस के रूप में समाजसेवा और सभी विषयों में पूरी तरह तैयार रहेंगे। 19 दिसंबर को हरियाणा पुलिस महानिदेशक मनोज यादव परेड की सलामी लेंगे। रैक्रूट बेसिक कोर्स बैच नंबर-88 की पासिंग आउट परेड में मधुबन व भौंड़सी में ट्रेनिंग कर रहे 98 महिलाएं व 345 पुरूष रैक्रूट सिपाही पारंगत होकर देशसेवा के लिए समर्पित होंगे। इस बार मधुबन पुलिस प्रशिक्षण केन्द्र में प्रशिक्षण ले रही 85 महिला जवान भी भौंड़सी पुलिस प्रशिक्षण केन्द्र में ही आयोजित होने वाली परेड में शामिल होंगी। भौंड़सी पुलिस प्रशिक्षण केन्द्र में कार्यरत पुलिस कप्तान नाजनीन भसीन की माने तो चालू वर्ष में पुलिस की ताकत और ज्यादा बढ़ेगी। जिससे लोगों की सुरक्षा व्यवस्था और अच्छे चाक-चौबंद तरीके से की जा सकेगी। नए पुलिस जवान हरियाणा पुलिस में आने से और ज्यादा पुलिस जवानों की नफरी मिलेगी।
Comments