जयवीर फोगाट दादरी शूटिंग वालीवॉल क्लब के द्वारा वंशु डिफेन्स अकेडमी, घिकाड़ा रोड़ पर प्रदेश स्तरीय एक दिवसीय शूटिंग, वॉलीवाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में प्रदेश के वि
िन्न जिलों से 20 टीमों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में वंशु डिफेंस अकेडमी के निदेशक अमित जाखड़ ने शिरकत की व विशिष्ट अतिथि जितेन्द्र श्योराण व नरेन्द्र कुमार रहे। इस अवसर पर निदेशक अमित जाखड़ ने खिलाडि़यों को ईमानदारी से खेलने के लिए प्रेरित किया तथा नशे से दूर रहने की शपथ दिलवाई। उन्होंने कहा कि प्रत्येक खिलाड़ी को दुर्भावना के साथ नहीं खेलना चाहिए। यह मंच हार-जीत का होता है तो निश्चित ही एक की हार होनी सुनिश्चित है। उन्होंने इस अवसर पर अकेडमी की प्रशंसा की और खेलों को बढ़ावा देकर प्रतिभाओं को निखारने के लिए इस पहल की सराहना की। शूटिंग प्रतियोगिता के दौरान भालौठ की टीम ने प्रथम, धारेडू की टीम ने द्वितीय, समसपुर की टीम ने तृतीय व खेड़ी सनवाल की टीम ने चतुर्थ स्थान हासिल किया। पहली, दूसरी, तीसरी चौथी पोजिशन पर रही टीम को क्रमशः 51, 31, 11-11 सौ रूपये का नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। क्लब के सदस्य अतुल फौगाट ने यह जानकारी देते हुए बताया कि आयोजन में विशेष सहयोगकर्ता रामनिवास जांगड़ा, बलवान जांगड़ा, सुभाष गोयल, रिंकू, काल्हेर, अंकित फौगाट, सुनील कुमार, प्रदीप यादव, रामअवतार शर्मा आदि मुख्य रूप से शामिल थे।
Comments