9 को पीपली स्थित सिंह सभा गुरुद्वारा में प्रात: 10 से 3 बजे होगा निशुल्क नशा मुक्ति शिविर

Khoji NCR
2021-10-03 09:57:08

9 को पीपली स्थित सिंह सभा गुरुद्वारा में प्रात: 10 से 3 बजे होगा निशुल्क नशा मुक्ति शिविर तू निश्चय तो कर कदम तो बढ़ा निकल आएगा कोई रास्ता' का नारा चरितार्थ कर रही प्रयास संस्था कुरुक्षेत्र,3अक्त

बर (सुदेश गोयल): नशे को समूल नष्ट करने के लिए कृतसंकल्प प्रयास संस्था द्वारा विशेष बैठक का आयोजन किया गया और कार्यक्रारिणी का विस्तार किया गया. कार्यकारिणी में यह निर्णय लिया गया कि नशे को रोकने के लिए जहाँ एक और प्रतिदिन जनजागरण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है वहीँ दूसरी और समय समय पर विभिन्न स्थानों पर एक दिवसीय नशा मुक्ति शिविर का भी आयोजन किया जाएगा. इस कड़ी में प्रथम नशा मुक्ति शिविर दिनांक 9 अक्टूबर को पीपली स्थित सिंह सभा गुरुद्वारा में प्रात: 10 बजे से 3 बजे तक आयोजित किया जाएगा. इस शिविर में कोई भी नशे में ग्रस्त व्यक्ति प्रयास संस्था से सम्पर्क कर सकता है. प्रयास संस्था उसके निशुल्क उपचार के लिए कृतसंकल्प है. ऐसे व्यक्ति की प्रत्येक संभव सहायता की जाएगी. पूर्ण रूप से निशुल्क उपचार का यह शिविर लोगों को नशे की दलदल से निकालने के लिए किया जा रहा है. यह जानकारी हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो के उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने देते हुए कहा कि ब्यूरो के प्रांतीय अध्यक्ष अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री श्रीकांत जाधव साहब का नारा 'तू निश्चय तो कर कदम तो बढ़ा निकल आएगा कोई रास्ता' को चरितार्थ करने के लिए सभी लोगों को जागरूक करने के लिए प्रयास संस्था का गठन वर्ष 1999 में किया गया था जो आज पुरे हरियाणा प्रान्त में कार्यरत है. प्रयास संस्था की जिला महिला प्रधान प्रोफेसर सुशीला चौहान ने कहा कि नशे को जड़ से समाप्त करने के लिए सभी को एक साथ काम करना होगा. उप प्रधान भारतेन्दु हरीश ने कहा कि जागरूकता से ही नशे पर अंकुश लग सकता है. इस अवसर पर महासचिव प्रोफेसर विवेक शर्मा, कोषाध्यक्ष कर्म चंद, महिला महासचिव रुमन गुप्ता, सह कोषाध्यक्ष डॉ. अरुण धीमान, लाडवा खंड के प्रधान विश्व बेदी, लाडवा खंड के सचिव नरेंद्र सिंह, सदस्य प्रशांत शर्मा, सुनील मुंजाल आदि उपस्थित रहे

Comments


Upcoming News