हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने की अश्विन नवरात्र मेला के प्रबंधों को लेकर बैठक की अध्यक्षता।

Khoji NCR
2021-10-03 08:57:59

श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए लगभग 20 विशेष बस सेवा शुरू करने के दिये निर्देश। खोजी/सुभाष कोहली कालका/पंचकूला। हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता की अध्यक्षता में 7 अक्तूबर से 14 अक्तूब

तक चलने वाले अश्विन नवरात्र मेला के प्रबंधों को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उपायुक्त एवं श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के मुख्य प्रशासक विनय प्रताप सिंह, पुलिस उपायुक्त मोहित हांडा, अतिरिक्त उपायुक्त मोहम्मद इमरान रज़ा, तथा बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी यतेन्द्र सेन गुप्ता सहित बोर्ड के सभी गैर सरकारी सदस्य भी उपस्थित थे। उपायुक्त एवं श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के मुख्य प्रशासक विनय प्रताप सिंह ने हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता को अश्विन नवरात्र मेला के लिए की गई तैयारियों को लेकर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा दिये गए निर्देशों की अनुपालना करते हुए अश्विन नवरात्र मेला का आयोजन किया जायेगा और मेले में श्रद्धालु ई-टोकन के माध्यम से ही माता के दर्शन कर पाएंगे। हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने सबसे पहले नवरात्र मेला शुरू होने से पूर्व माता मनसा देवी परिसर को गैर सरकारी सदस्यों की देख-रेख में नगर निगम द्वारा सैनीटाईज़ करने व साफ-सफाई के निर्देश दिये। उन्होंने मेला परिसर में अतिक्रमण को लेकर हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण व नगर निगम को अभियान चलाने के निर्देश दिये। उन्होंने बताया कि ये अतिक्रमण कई बार दुर्घटना का कारण बनते हैं। नवरात्र मेला के दौरान मेला परिसर में किसी भी प्रकार की दुर्घटनाओं को रोकने के लिए अतिक्रमण हटाना अति आवश्यक है। उन्होंने नगर निगम व लोक निर्माण विभाग को मेला परिसर की ओर आने वाली सभी सड़कों में रीकार्पेटिंग करने के निर्देश दिये। उन्होंने हरियाणा रोडवेज के महाप्रबंधक को मेला के दौरान मेला में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए लगभग 20 विशेष बस सेवा शुरू करने के निर्देश भी दिये जो कि पंचकूला बस स्टैंड, चण्डीगढ बस स्टैंड सैक्टर 43 व जीरकपुर बस अड्डे से सिर्फ श्रद्धालुओं को मेले तक लाने और ले जाने का काम करेंगी। उन्होंने मेला परिसर में पहुंचने के लिए वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगों के लिए पंचकूला सिंह द्वार से तथा मनीमाजरा बस अड्डे से फ्री ई-रिक्शा व ऑटो रिक्शा चलाने के लिए भी निर्देश दिये। बैठक में बीजेपी जिला प्रधान अजय शर्मा, एसडीएम ऋचा राठी, एचएसवीपी के संपदा अधिकारी राकेश संधू, जन स्वास्थ्य के एसई अशोक शर्मा, एसीपी विजय कुमार, माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के एसडीओ राकेश पाहुजा, काली माता मंदिर के सचिव पृथ्वी राज सिंह, पूजा स्थल बोर्ड की गैर सरकार सदस्य व पूर्व विधायक लतिका शर्मा, बोर्ड मैंबर बंतो कटारिया, श्याम लाल बंसल, अजय शर्मा, हरबंस सिंगला, अमित जिंदल, विशाल सेठ तथा नरिंदर जैन सहित स्वास्थ्य, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, परिवहन विभाग, लोक निर्माण विभाग, नगर निगम पंचकूला, जिला खाद्य एवं आपूर्ति विभाग, वन विभाग, बागवानी, नगर निगम चण्डीगढ, नगर परिषद कालका, हरियाणा दुग्ध विकास सहकारी संघ, उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम व अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Comments


Upcoming News