अजय चौटाला के अधूरे सपने साकार करने में जुटे उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, 17 साल बाद अब पुरा होगा बौंद कलां की फिरणी का निर्माण

Khoji NCR
2021-10-03 08:55:49

..... उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के आदेश पर जल्द होगा बौंद कलां की फिरणी का निर्माण, 96 लाख रुपए की राशि होगी खर्च बौंद कलां, 3 अक्टूबर: जजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय सिंह चौटाला के सांसद रहते

दादरी जिले का चहुंमुखी विकास करवाने को लेकर देखे सपने अब प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला पुरे करने में लगे हुए है। इसी कड़ी में हाउसिंग बोर्ड चेयरमैन राजदीप फौगाट, दादरी हल्काध्यक्ष राजेश फौगाट, पोंड अथॉरिटी के सदस्य भुपेंद्र परमार, डॉ होशियार सिंह इत्यादि गांव वासियों की मांग पर उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने गाँव बौंद कलां की अधूरी फिरणी का निर्माण पुरा करने के आदेश जारी किए है। उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के दिशा-निर्देश पर पंचायत विभाग द्वारा गांव बौंद कलां की फिरणी का निर्माण कार्य पूरा करने के लिए एस्टीमेट बनाकर विभाग मुख्यालय में भिजवा दिया है। जिस पर कुल 96 लाख रुपए की राशि खर्च की जाएंगी। सरकार से मंजूरी प्राप्त होते ही बौंद कलां की फिरणी का निर्माण शुरु हो जाएगा। गौरतलब है कि डॉ अजय सिंह चौटाला ने दादरी क्षेत्र से सांसद रहते लोगों की परेशानियों को समझते हुए गांव बौंद कलां की फिरणी का निर्माण करने के लिए ग्रांट जारी की थी। तत्कालीन सांसद अजय चौटाला द्वारा जारी ग्रांट से फिरणी का निर्माण कार्य प्रारंभ भी हो गया था। परन्तु प्रदेश सत्ता परिवर्तन होने के कारण निर्माण कार्य पुरा ना हो सका। जिस कारण गांव वासियों को भारी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। गांव बौंद कलां निवासी एवं जजपा के पंचायती राज प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष भुपेंद्र परमार ने बताया कि गांव के लोंगो की इस बड़ी परेशानी को जब उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के संज्ञान में लाया गया तो उन्होंने कडा संज्ञान लेते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों को तुरंत फिरणी का निर्माण कार्य पूरा करने के आदेश दिए। दुष्यंत चौटाला से प्राप्त आदेश की अनुपालना करते हुए पंचायत विभाग द्वारा फिरणी निर्माण पुरा करने के लिए 96 लाख रुपए का एस्टीमेट बनाकर चंडीगढ मुख्यालय में भिजवा दिया है। जिसे जल्द ही स्वीकृति देते हुए बजट जारी कर दिया जाएगा। इसी के साथ ही 17 साल के लम्बे अंतराल के बाद गांव बौंद कलां निवासियों की बड़ी मांग पुरी होने की आस फिर से जगी है।

Comments


Upcoming News