श्रीलंका के चार दिवसीय दौरे पर विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रंगला, श्री दलदा मालिगावा मंदिर पहुंचकर लिया आशीर्वाद

Khoji NCR
2021-10-03 08:51:42

कोलंबो, । विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने रविवार को कैंडी शहर के श्री दलदा मालिगावा मंदिर में आशीर्वाद लेकर श्रीलंका की अपनी यात्रा की शुरुआत की। विदेश सचिव की अगुआई मंदिर के मुख्य संरक्षक

दीयावदान निलामे ने की। श्रीलंका में भारतीय उच्चायोग ने एक ट्वीट में कहा, 'विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने श्री दलदा मालिगावा में आशीर्वाद लेकर अपनी यात्रा शुरू की। मंदिर के माननीय दियावदान निलामे ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।' विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला चार दिवसीय यात्रा पर शनिवार को श्रीलंका के कोलंबो पहुंचे। श्रीलंका के विदेश सचिव जयनाथ कोलम्बेज और श्रीलंका में भारत के उच्चायुक्त गोपाल बागले ने कोलंबो पहुंचने पर श्रृंगला का स्वागत किया। विदेश सचिव की यात्रा भारत और श्रीलंका के बीच द्विपक्षीय संबंधों, चल रही द्विपक्षीय परियोजनाओं की प्रगति और COVID-19 संबंधित व्यवधानों से निपटने के लिए चल रहे सहयोग की समीक्षा करने का अवसर प्रदान करेगी। नई दिल्ली ने इस नीति के तहत पड़ोसी मुल्कों भूटान, मालदीव, नेपाल, म्यांमार, अफगानिस्तान और बांग्लादेश को भी COVID-19 के टीके भेजे थे।

Comments


Upcoming News