नई दिल्ली, । छोटे पर्दे की मशहूर अभिनेत्री अंकिता लोखंडे इन दिनों अपने सीरियल 'पवित्र रिश्ता' के दूसरे सीजन को लेकर काफी चर्चा में हैं। उनके इस सीरियल को दर्शकों का काफी प्यार मिल रहा है। इसके
लावा अंकिता लोखंडे अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी काफी चर्चा में रहती हैं। वह काफी समय से ब्वॉयफ्रेंड विक्की जैन को डेट कर रही हैं। अंकिता लोखंडे सोशल मीडिया के जरिए अक्सर विक्की जैन के लिए प्यार जताती रहती हैं। उनके साथ अपनी रोमांटिक तस्वीरें और वीडियो भी साझा करती रहती हैं। अंकिता लोखंडे सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं। वह अपने फैंस के लिए खास तस्वीरें और वीडियो साझा करती रहती हैं। अब एक बार फिर अंकिता लोखंडे ने विक्की जैन के साथ अपना खास वीडियो साझा करने की वजह से चर्चा में हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया है। उनका यह वीडियो ढेर सारी तस्वीरों का एक कलेक्शन है। इस वीडियो में अंकिता लोखंडे ब्वॉयफ्रेंड विक्की जैन के अलावा अन्य दोस्तों के साथ दिखाई दे रही हैं। वहीं वीडियो में अंकिता लोखंडे और विक्की जैन की कुछ रोमांटिक तस्वीरें भी नजर आ रही हैं। वीडियो में अंकिता को विक्की और उसके अन्य दोस्तों के साथ मस्ती करते हुए देखा जाता है। तस्वीरों में उन्होंने एक ग्रे हुडी और मैचिंग शॉर्ट्स पहने हुए हैं। अंकिता लोखंडे के मजाकिया हाव-भाव साबित करते हैं कि उन्होंने उन सभी के साथ आउटिंग का सबसे ज्यादा एन्जॉय किया है। तस्वीरों के इन कलेक्शन को साझा करते हुए अंकिता लोखंडे ने खास पोस्ट भी लिखा है। उन्होंने पोस्ट में लिखा, 'जितना हो सके आज में डूब जाओ - दृश्य, आवाज, महक, भावनाएं, जीत और दुःख। यह हमारी रोजाना की जिंदगी में हैं लेकिन हम अक्सर इन्हें लेना भूल जाते हैं और वास्तव में इनकी सराहना करते हैं।' सोशल मीडिया पर अंकिता लोखंडे की तस्वीरें और वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं। अभिनेत्री के फैंस उनकी तस्वीरों के वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं। साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। आपको बता दें कि अंकिता लोखंडे इन दिनों अपने सीरियल 'पवित्र रिश्ता' के दूसरे सीजन को लेकर खासी सुर्खियों में हैं। पवित्र रिश्ता का दूसरा सीजन दर्शकों की मांग पर रिलीज किया गया है। सीरियल में अर्चना का किरदार अंकिता लोखंडे ही निभा रही हैं लेकिन मानव के किरदार में इस बार शहीर शेख नजर आ रहे हैं।
Comments