सर्दियों में यूरोप जाने का इरादा रखने वालों के लिए खास खबर, WHO की एडवाइजरी पर एक बार जरूर डालें नजर

Khoji NCR
2020-12-17 09:57:02

जिनेवा । सर्दियों में छुट्टियां मनाने और खासतौर पर क्रिसमस के मौके पर काफी संख्‍या में पूरी दुनिया से लोग यूरोप की राह पकड़ते हैं। इसकी वजह है कि क्रिसमस के दिनों में यहां की रंगत देखते ही बनत

ी है। लेकिन इस बार ऐसा करने से पहले कई बार सोचने की जरूरत है। जीहां ! विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन ने यूरोप में बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों को देखते हुए यहां पर आने वालों के लिए खासतौर पर एडवाइजरी जारी की है। संगठन ने अपनी एडवाइजरी में कहा है कि यूरोप के कई देशों में संक्रमण के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं। कई देशों और राज्‍यों में इसकी दूसरी लहर के चलते मामलों में जबरदस्‍त तेजी देखने को मिली है। इसकी वजह से कई जगहों पर आंशिक तो कुछ जगहों पर पूरी तरह से लॉकडाउन लगाया गया है। संगठन की तरफ से लोगों को सलाह दी गई है कि यदि बहुत जरूरत न हो तो वो यहां पर आने से बचें। आपको बता दें कि जर्मनी में बढ़ते मामलों की वजह से दूसरी बार लगे लॉकडाउन में पहले के मुकाबले काफी अधिक सख्‍ती बरती गई है। लोगों से क्रिसमस पर बाहर जश्‍न मनाने को मना किया गया है। रेस्‍तरां, बार समेत कई अन्‍य भीड़-भाड़ वाली जगहों को प्रतिबंधित कर दिया गया है। जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल ने तो यहां तक कहा है कि यदि लोग नहीं चेते तो वो दूसरे लोगों को गहरे संकट में डाल देंगे। उन्‍होंने अपील की है कि लोग नियमों का सख्‍ती से पालन करें। इसी तरह से ब्रिटेन में भी लोगों से क्रिसमस का जश्‍न घरों में ही रहकर मनाने की अपील की गई है। विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन के यूरोप स्थित क्षेत्रिय कार्यालय से जारी दिशा-निर्देशों में कहा गया है कि किसी तरह के जश्‍न में लोगों की शिरकत से कोविड-19 के संक्रमण का खतरा बढ़ जाएगा। इसमें ये भी कहा गया है कि मौजूदा वर्ष पूरी दुनिया के लिए अभूतपूर्व साबित हुआ है। कोरोना वायरस के 11 माह बाद भी दुनिया इससे बाहर नहीं निकल सकी है। रॉयटर्स के मुताबिक यूरोप में अब तक इसके संक्रमण के 23 लाख से अधिक मामले सामने आ चुके हैं और 5 लाख के करीब मरीजों की मौत हो चुकी है। रोकथाम के कई उपाय करने के बाद भी यहां पर संक्रमण तेजी से फैल रहा है। संगठन ने कहा है कि आने वाले वर्ष की शुरुआती दिनों से ही इस पर नियंत्रण के अभूतपूर्व उपाय करने जरूरी होंगे। इसके लिए सभी को मिलजुल कर प्रयास करने होंगे। अपनी एडवाइजरी में डब्‍ल्‍यूएचओ ने कहा है कि यूरोप जाने का व्‍यक्तिगत निर्णय केवल आपको ही नहीं बल्कि सभी को प्रभावित करेगा। आने वाले दिनों में इस वैश्विक महामारी की दिशा भी इससे प्रभावित होगी। इसमें ये भी कहा गया है कि यदि यूरोप जाने का प्रोग्राम न टाला जा सके तो सुरक्षा के सभी उपाय अपनाने कभी न भूलें। संगठन ने कहा है कि कोरोना वायरस के संक्रमण का प्रसार फैलने से रोकने के लिए ये बेहद जरूरी है कि कुछ जरूरी उपायों को पूरी तरह से अपनाया जाए। डब्‍ल्‍यूएचओ की गाइडलाइंस में कुछ बातें बेहद खास हैं:- जिन देशों में कोविड-19 के संक्रमण का तेजी से प्रसार हो रहा वहां पर होने वाले किसी भी तरह के धार्मिक आयोजनों में शामिल होने से पहले गंभीरता से दोबारा विचार कर लें। इस तरह के आयोजनों का सीमित संख्‍या और सीमित अवधि के लिए ही किया जाना चाहिए। इसमें शामिल होने वाले प्रत्‍येक व्‍यक्ति को ध्‍यान में रखना होगा कि वो एक दूसरे से दूरी बनाए रखने के जरूरी नियम का कड़ाई से पालन करे। इस तरह के किसी भी आयोजन में शामिल होने के लिए मास्‍क लगाने की अनिवार्यता को कभी न भूलें। ऐसा न करना आपको और दूसरों को जोखिम में डाल सकता है। आयोजन स्‍थल की सुरक्षा और वहां की स्‍वच्‍छता का खास ध्‍यान रखा जाए। संगठन की तरफ से ये भी कहा गया है कि किसी भी तरह के जश्‍न का आयोजन बंद घर में न किया जाए। ऐसा करने पर लोग अक्‍सर नियमों को नहीं अपनाते हैं। संगठन की तरफ से जारी दिशा-निर्देशों में कहा गया है कि इस तरह का कोई भी आयोजन खुले में किया जाना बेहद जरूरी है जहां पर दूरी बनाए रखने के नियम का पालन किया जा सके। अन्‍यथा सीमित या कम संख्‍या की सूरत में कमरों का हवादार होना बेहद जरूरी है। लोगों को भीड़ वाली जगहों पर जाने से परहेज करना चाहिए। कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए यूरोप के कुछ देशों में पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्‍तेमाल करने से पहले कोरोना का टेस्‍ट नेगेटिव आना बेहद जरूरी है। कुछ देशों में क्‍वारंटाइन का नियम है। डब्‍ल्‍यूएचओ ने कहा है कि लोग जहां पर भी जा रहे हैं वहां के स्‍थानीय प्रशासन के नियमों का पालन करें। ऐसी जगह जहां पर स्कीइंग के लिए काफी संख्‍या में लोग आते हैं वहां पर पूरी सुरक्षा बरतने की अपील की है।

Comments


Upcoming News