उमेश गुप्ता सोहना,: यहां पर गांव रायपुर स्थित इंदिरा गांधी नेत्र अस्पताल में 19 से 27 नवंबर तक 9 दिवसीय निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन होगा। शिविर में पंजीकृत किए गए सभी रोगियों की नेत्र जांच
ुफ्त में की जाएगी। सोमवार को उपरोक्त जानकारी देते हुए राजीव गांधी चेरिटेबल ट्रस्ट के सीईओ डाक्टर अनिल तारा ने बताया कि 9 दिवसीय मुफ्त नेत्र जांच शिविर का आयोजन देश के दिवंगत प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू तथा दिवंगत प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी जयंती के उपलक्ष्य में किया गया है। क्षेत्र में रहने वाले गरीब तबके के लोग और नेत्र रोगी अधिक से अधिक लाभान्वित हो सके, इसके लिए 9 दिवसीय मुफ्त जांच शिविर का आयोजन किया गया है। शिविर से लाभ उठाने के लिए अधिक से अधिक जरूरतमंद आए, इस बात को ध्यान में रखकर इस्तहार पंपलेटों के साथ-साथ आसपास लगते सभी गांवों में मुनादी भी विशेष रूप से कराई जा रही है। उन्होने कहा कि आधुनिक उपकरणों से सुसज्जित इस नेत्र चिकित्सालय में आंखों की संपूर्ण देखभाल, ओपीडी सुविधा, नेत्रों की पूरी जांच और समुचित उपचार के साथ-साथ आप्रेशन भी होते है। अस्पताल में आने वाले गरीबों और अमीरों को एक समान आधुनिक ईलाज की सुविधा मिलेगी। ट्रस्ट की तरफ से 30 फीसदी मरीजों का बिल्कुल मुफ्त में ईलाज किया जाएगा जबकि 70 फीसदी मरीजों को बहुत ही किफायती दर पर उपचार की सुविधा मिलेगी। उन्होंने बताया कि सोहना के गांव रायपुर में राजीव गांधी चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा खोलो गया इंदिरा गांधी नेत्र चिकित्सालय एवं अनुसंधान केन्द्र 16 बिस्तरों का बनाया गया है। राजीव गांधी चेरिटेबल ट्रस्ट के सीईओ डाक्टर अनिल तारा ने राजीव गांधी चेरिटेबल के बारे में बताया कि इस सोसायटी की 2002 में स्थापना हुई। जिसका उद्देश्य राजीव गांधी के सपने को साकार कर सामाजिक व आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के गरीब ग्रामीण लोगों का विकास करना है। यह एक सामाजिक संस्था है। ट्रस्ट महिला सशक्तिकरण, गरीबी उन्मूलन व महिला विकास के साथ-साथ अंधता दूर करने के काम में जुटा है। एनसीआर के इस अत्यंत पिछड़े क्षेत्र में कम कीमत पर बेहतर क्वालिटी का आम लोगों का इलाज मिले। इसलिए इस अस्पताल की टीम गांव-गांव जाकर मरीजों को अस्पताल लाकर उनका इलाज कराती है। बातचीत के दौरान रायपुर ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच हाजी आस मोहम्मद, गुलफाम, डाक्टर मनोज गुप्ता, डाक्टर विक्रम विनायक, डाक्टर पवन गुप्ता, डाक्टर प्रेमप्रकाश, डाक्टर सुदामा, डाक्टर सुरभि अरोड़ा, डाक्टर शौभ्या सक्सेना, डाक्टर निधि पांडे, डाक्टर अमिता कौल आदि मौजूद रहे।
Comments