सोहना। अशोक गर्ग अस्पताल की तरक्की व मरीजों की संतुष्टि में फार्मेसिस्टों की भूमिका अहम होती है। जो अस्पताल प्रबंधन व मरीजों के बीच सेतु का कार्य करते हैं। जिनको दवाइयों की सम्पूर्ण जानकार
होती है। फार्मेसिस्ट रिसर्च से लेकर दवाइयों के उत्पादन व मरीजों तक पहुंचाने तक रोल मॉडल के रूप में कार्य करते हैं। जिनके योगदान को भुलाना गलत होगा। यह कहना है मेदांता अस्पताल गुरुग्राम के सीनियर वाईस प्रेजिडेंट भूवेंद्र कौल का। जो विश्व फार्मेसिस्ट दिवस पर डॉक्टरों, नर्सिंग स्टाफ व फार्मेसिस्टों को संबोधित कर रहे थे।इस अवसर पर करीब एक दर्जन फार्मेसिस्टों को सम्मानित भी किया गया था। मेदांता अस्पताल में हर वर्ष की भांति इस साल भी विश्व फार्मेसिस्ट दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्यातिथि सीईओ पंकज साहनी, सीनियर वाईस प्रेजिडेंट भूवेंद्र कौल मौजूद थे। कार्यक्र्म में पहुँचने पर आयोजकों ने उनका जोरदार अभिनंदन किया। उक्त कार्यक्र्म में डॉक्टर, नर्स, फार्मेसिस्ट मौजूद थे। कार्यक्र्म का आयोजन डॉक्टर निपुण पाटिल, संजय कौल व प्रशांत भारद्वाज द्वारा किया गया था। जो काफी भव्य था। कार्यक्र्म में मौजूद सभी ने जिसकी मुक्त कंठ से प्रशंसा की थी। जिसमें सभी वक्ताओं ने फ़ारमिस्टों के कार्यों की सराहना की थी। जिन्होंने बताया कि कोविड काल में सभी फार्मेसिस्टों का योगदान अभूतपूर्व रहा है। जिनके योगदान को नकारा नहीं जा सकता है। जिन्होंने अपनी जान की परवाह किये बिना पूरा समय देकर मरीजों की जान को बचाया था। इस अवसर पर करीब एक दर्जन फार्मेसिस्टों को उनके अतुलनीय योगदान देने पर सम्मानित भी किया गया। इससे पूर्व अस्पताल द्वारा एक सप्ताह तक फार्मेसी विजिलेंस सप्ताह का आयोजन किया गया था जिसमें सभी को जागरूक किया गया था। सभी अतिथियों ने फार्मेसिस्टों को फार्मेसिस्ट दिवस की शुभकामनाएं भी दी हैं। इस अवसर पर सीईओ पंकज साहनी, सीनियर वाईस प्रेजिडेंट भूवेंद्र कौल, हेड क्लीनिकल फार्मेसी टीम डॉक्टर निपुण पाटिल, संजय कौल, प्रशांत भारद्वाज आदि के अलावा डॉक्टर, नर्स व फार्मेसिस्ट मौजूद थे।
Comments