डॉटर्स डे पर इन खूबसूरत और प्यार भरे संदेशों के जरिए अपनी बेटी को दें शुभकामनाएं

Khoji NCR
2021-09-26 08:20:05

नई दिल्ली, । Happy Daughter's Day 2021: आज डॉटर्स डे है। यह हर साल सितंबर महीने के चौथे रविवार को मनाया जाता है। इसका मुख्य मकसद लोगों को बेटियों के प्रति सम्मान और स्नेह के लिए जागरुक करना है। यह दिन बेटियों क

समर्पित होता है। मनुस्मृति में स्पष्ट लिखा है- यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते रमन्ते तत्र देवताः । त्रैतास्तु न पूज्यन्ते सर्वास्तत्राफलाः क्रियाः।। भावार्थ यह है कि जहां नारियों की पूजा होती है। वहां, देवता वास करते हैं। वहीं, जहां नारियों की पूजा नहीं होती है, उनका सम्मान नहीं होता है। उस स्थान पर किए गए समस्त अध्यात्म और अच्छे कर्म सफल नहीं होते हैं। वर्तमान समय में लोग बेटियों को बोझ समझते हैं। वहीं, समाज में व्याप्त मानसिक संकीर्णता के चलते बेटियां दहेज़ और दुराचार की शिकार हो जाती हैं। यह अहसास दिलाने के लिए बेटियां कितनी अनमोल हैं। हर साल सितंबर महीने में बेटी दिवस मनाया जाता है। इस मौके पर लोग अपनी बहू और बेटी को 'डॉटर्स डे' की शुभकामनाएं देते हैं। अगर आप भी अपनी बेटियों को संदेश भेजकर बधाई देना चाहते हैं, तो इन संदेशों को भेज सकते हैं- खुदा की खूबसूरत मूरत होती है बेटी बेटा हीरा तो अनमोल मोती हैं बेटियां बनाकर उन्हें बड़ा खुश होता है रब वो हर रिश्ते को बड़े प्यार से संजोती है। 2.लक्ष्मी का वरदान हैं बेटियां, सरस्वती का मान हैं बेटियां, देवी का रूप व देवों का मान हैं बेटियां, परिवार के कुल को जो रोशन करें वो चिराग हैं बेटियां। 3.बेटियां होती हैं जिंदगी में बेहद खास, उनके साथ अनोखा होता है एहसास, हर किसी को होना चाहिए इस पर नाज़, क्योंकि बेटी है जीवन का साज। 4.देवालय में बजते शंख की ध्वनि है बेटी देवताओं के हवन यज्ञ की अग्नि है बेटी खुशनसीब हैं वो जिनके आंगन में है बेटी जग की तमाम खुशियों की जननी है बेटी। 5.बेटियों के पास भी पंख होते हैं कभी उनके अरमान देखें, एक मौका और थोड़ा सा हौसला दो फिर उसकी ऊंची उड़ान देखों। 6.बेटी हो या बहू अपनी मुस्कान से, घर में उजाला कर देती है, सारे गमों को अपने दामन में समेट कर खुशियों से वो आंगन भर देती है। 7.ख़ुश्बू बिखेरती फूल है बेटी इंद्रधनुष का सुंदर रूप है बेटी सुरों को सुंदर बनाने वाली साज है बेटी हकीकत में इस धरती का ताज है बेटी। 8.खिलती हुईं कलियां हैं बेटियां, मां-बाप का दर्द समझती हैं बेटियां, घर को रौशन करती हैं बेटियां, लड़के आज हैं, तो आने वाला कल हैं बेटियां। 9. बेटियां होती हैं जिंदगी में बेहद खास, उनके साथ अनोखा होता है एहसास, हर किसी को होना चाहिए इस पर नाज़, क्योंकि बेटी है जीवन का साज। 10.सारे जहां की खुशियां मैं तुझ पर लुटा दूं, जिस राह से तू गुजरे वहां फूल बिछा दूं, होगी विदा तूं जब भी मेरे आँगन से “बेटी”, ख्वाहिश है यही ज़मीं से लेकर पूरा आसमां सजा दूं। बेटी दिवस का महत्व वर्तमान समय में बेटियों ने सभी क्षेत्रों में अपनी कामयाबी का परचम फहरा रही हैं। इसके लिए बेटियों को कभी बेटे से कम नहीं आंकना चाहिए। भारत पुरुष प्रधान देश है। इस देश में नारी का सम्मान किया जाता है। हालांकि, जब बेटी को समान अधिकार और आजादी देने की बात आती है, तो लोग भेदभाव करने लगते हैं। इस मानसिकता में बदलाव की जरूरत है। बेटियों को बेटे के समान प्यार और स्नेह दें। इस प्यार को पाकर बेटियां न केवल अपने माता-पिता, बल्कि देश का नाम और ज्यादा रौशन करेंगी।

Comments


Upcoming News