टैक्स ना चुकाने पर नगर निगम ने अंसल बिल्डिंग ( एससीओ 194-195 ) को किया सील।

Khoji NCR
2021-09-24 08:33:20

खोजी/सुभाष कोहली कालका/पंचकूला। टैक्स जमा ना कराने वाले संपत्ति मालिकों के खिलाफ नगर निगम ने मुहिम शुरू कर दी है। नगर निगम के अधिकारियों ने पंचकूला के सेक्टर 5 स्थित अंसल की बिल्डिंग के बाहर

ोटिस चस्पा किया था लेकिन नोटिस चस्पा होने के बाद भी एससीओ 194-195 के मालिक ने टैक्स जमा नहीं करवाया, जिसके चलते गुरुवार को नगर निगम ने कार्रवाई करते हुए अब अंसल बिल्डिंग एससीओ 194-195 को सील कर दिया। जोनल टैक्सेशन ऑफिसर म्युनिसिपल कॉरपोरेशन पंचकूला गुलशन कुमार ने बताया कि अंसल बिल्डिंग मालिक का 36 लाख रुपए का प्रॉपर्टी टैक्स बकाया है जोकि बिल्डिंग के मालिक ने नगर निगम को जमा नहीं करवाया था। उन्होंने बताया कि टैक्स जमा ना कराने पर अंसल बिल्डिंग एससीओ 194-195 को गुरुवार को कार्रवाई करते हुए सील कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि बुधवार को अंसल बिल्डिंग पर फाइनल नोटिस चस्पा किया गया था लेकिन उसके बाद भी बिल्डिंग के मालिक ने टैक्स जमा नहीं कराया। उन्होंने बताया कि गुरुवार को अब बिल्डिंग को सील करने की कार्रवाई की गई है। जोनल टैक्सेशन ऑफिसर ने बताया कि पिछले लंबे समय से अंसल बिल्डिंग का मालिक हाउस टैक्स जमा नहीं करवा रहा था। अंसल बिल्डिंग मालिक को फाइनल नोटिस देने से पहले पर्सनल हियरिंग का मौका दिया गया था, लेकिन बिल्डिंग के मालिक ने प्रॉपर्टी टैक्स जमा नहीं करवाया। उन्होंने बताया कि अन्य और भी जिन लोगों ने प्रॉपर्टी टैक्स जमा नहीं करवाया है, उन्हें भी नोटिस दिया जा चुका है। यदि वह सब भी प्रॉपर्टी टैक्स जमा नहीं कराएंगे तो उनकी भी प्रॉपर्टी को सील कर दिया जाएगा। बता दें कि नगर निगम ने प्रॉपर्टी टैक्स डिफॉल्टरों से कुल 37 करोड़ रुपये लेने हैं, जिसमें 5 लाख रूपये से अधिक प्रॉपर्टी टैक्स अदा न करने वाले 14 संस्थान है। जिनसे लगभग साढ़े 17 करोड़ रुपये वसूले जाना है जिसमें होटल, बैंक, सरकारी कार्यालय, जिमखाना क्लब, पेट्रोल पंप शामिल है, और इन्हें भी नोटिस दे दिया गया है।

Comments


Upcoming News