सरकार ने शिक्षा के मंदिर को बना दिया तालाब : श्रुति चौधरी

Khoji NCR
2021-09-23 12:06:38

सरकार की नाकामी से बिगडे दादरी के हालात : पूर्व सांसद आवासीय कॉलोनियों में नर्क का जीवन जीने को मजबूर है लोग : श्रुति चौधरी वर्षा जल निकासी की नाकाफी व्यवस्था ने दादरी के व्यापरियों का व्यापा

कर दिया है चौपट : श्रुति चौधरी चरखी दादरी जयवीर फोगाट, 23 सितंबर, पूर्व सांसद श्रुति चौधरी द्वारा कल दादरी नगर के विभिन्न कॉलोनियों, वार्डो सहित सार्वजनिक स्थानों का दौरा कर जल जमावड़े का निरिक्षण करते हुए कहा कि दादरी शहर की इस हालात के लिए पूरी तरह से प्रदेश की गठबंधन सरकार और प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया। विभिन्न स्थानों दादरी के गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, प्राइमरी स्कूल, एमसी कॉलोनी, चरखी दरवाजा के समीप हनुमान मंदिर इत्यादि जगहों का निरिक्षण करते हुए उन्होंने कहा कि दादरी के लोग जलभराव से काफी परेशान है। पिछले एक महिने नगर के अनेक स्थानों पर सीवर व बरसात का पानी खड़ा है। लंबे समय से जगह जगह पर जलभराव के कारण दूषित हो चुका है। जिससे इस पानी से बदबू आने लगी है। केवल यही नहीं इस जलभराव में सीवरेज का पानी भी पूरी तरह से मिल चुका है जो कि अत्याधिक खतरनाक है। भाजपा सरकार ओर दादरी प्रसाशन के ढीले रवैए के चलते ना पानी का निकास हो रहा है और ना ही इस पानी में फैली हुई गंदगी के असर को खत्म करने के लिए किसी प्रकार की कीटाणु रोधक दवाई डाली जा रही है। इसके कारण अब बीमारी फैलने का अंदेशा बन गया है। शहर वासियों को डर ओर भय के माहौल में जीना पड़ रहा है। हर रोज डेंगू और मलेरिया के मरीजों की संख्या चरखी दादरी में बढ़ती जा रही है। कुछ दिनों पहले की बारिश में दादरी नगर के अनेक बाजार कई दिनों तक पूरी तरह से बंद रहे। दुकानदारों व्यापारियों को खासा नुकसान हुआ। सरकार के नकारा रवैया के चलते ना किसी प्रकार की राहत राशि दादरी जिले के लोगों के लिए अभी तक नहीं मिल पाई। इस मौके पर पूर्व विधायक धर्मपाल सांगवान, पूर्व चेयरमैन अजीत फोगाट, दिलबाग नीमड़ी, रणवीर फौजी, प्रवीण चेयरमैन, राजू मान, विजय खोरड़ा, जगदीप डोहकी, पूर्व एच सी एस ओमप्रकाश देवराला, सुशील धानक, कृष्ण लेघा, सुनील सांगवान, जय भगवान, जयसिंह कटारिया, अरुण दहिया, राजकुमार जेवली, रविंद्र गोपी, सुमित शर्मा डूडी वाला, अजय शर्मा, करतार सातौर, राजेश मोरवाला, सुरेश पुनिया, कृष्ण राजसिंह बिरही, रणबीर फौजी, रामभगत डोहका, धर्मवीर इंदौरा, योगी पांडवान, अमित फतेहगढ़, प्रमोद डोहकी, संजय डोहका, गणेश शर्मा, प्रदीप समसपुर इत्यादि साथ थे।

Comments


Upcoming News