सोहना में भैया दौज का त्यौहार धूमधाम, उमंग व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

Khoji NCR
2020-11-16 09:18:31

उमेश गुप्ता सोहना,: यहां पर सोमवार को सोहना शहर व देहात के गांवों में बहन-भाई के प्यार का प्रतीक भैया दौज का त्यौहार बहुत ही धूमधाम, उमंग व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर बाजार मार्किट

ं खासकर हलवाईयों, ड्राई फ्रूट विक्रेताओं, गोला, किशमिश, बताशे बेचने वालों और मेहंदी रचाने, कपड़ा व साड़ी विक्रेताओं के यहां ग्राहकों की भीड़ लगी रही और बाजारों में भैया दौज की जबरदस्त भीड़ के चलते बार-बार सडक़ों पर जाम लगते रहे। बाजारों में उमड़ी भीड़ : भैयादौज के त्यौहार पर स्थानीय बाजारों में खरीददारी के लिए लोगों की भीड़ नजर आई। कोविड-19 से बचाव के लिए खरीददारी करने वाले ग्राहकों ने ना तो 2 गज की दूरी का ध्यान रखा। ना ही मुंह पर मास्क लगे नजर आए। दुकानदार भी इस मामले में पूरी तरह लापरवाह दिखाई पड़े। बाजार में भैयादूज पर हलवाईयों, ड्राई फ्रूट विक्रेताओं, गोला, किशमिश, बताशे बेचने वालों और मेहंदी रचाने, कपड़ा व साड़ी विक्रेताओं के यहां ग्राहकों की भीड़ लगी रही। महिलाओं ने कहानी सुनने के बाद भाईयों को किया तिलक : भैयादूज के उपलक्ष्य में महिलाओं और युवतियों ने कहानी सुनने के बाद अपने भाईयों का रोली, गोले से तिलक कर बताशे, किशमिश देते हुए मुंह मीठा करवाया। वही भाईयों ने बहनों को अपनी सामथ्र्य अनुसार उपहार व लक्ष्मी देकर अपना फर्ज निभाया। इस मौके पर स्थानीय श्री शिव कुंड गर्म चश्मे पर स्नान करने वाले स्नानार्थियों का जबरदस्त सैलाब देखने को मिला। गर्मचश्मा शिवकुंड पर रही स्नानार्थियों की भीड़ : यहां पर गर्मचश्मा श्री शिवकुंड स्थल के प्रधान अनुराग राणा तथा पूर्व प्रबंधक राजेश राघव ने बताया कि ऐसी मान्यता है कि इस दिन सोहना स्थित पवित्र श्री शिवकुंड में स्नान करने से पुण्य लाभ मिलता है और पाप धुल जाते है। श्री शिवकुंड में स्नान करने उपरांत श्रद्धालुओं ने यहां बने मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना कर अपने सामथ्र्य इच्छानुसार दान भी वितरित किया। वाहन चालकों ने कूटी चांदी : जबरदस्त भीड़ का भरपूर फायदा उठाते हुए जहां निजी वाहन चालकों ने जरूरतमंदों से मनमाने दाम वसूल खूब चांदी काटी, वहीं बसों व सवारी ढोने वाले प्राईवेट वाहनों में यात्रियों को भेड़, बकरियों की तरह ठूंस-ठूंसकर दौड़ते वाहन भी खूब देखने को मिले। ऐसा ही नजारा यहां से विभिन्न रूटों पर चलने वाली रोडवेज की बसों में देखने को मिला।

Comments


Upcoming News