दीपिका चिखलिया ने दिखाया 'रामायण' की सीता का वो रूप, जब बिना मेकअप अपनी सादगी से बनाया था सबको दीवाना

Khoji NCR
2021-09-23 08:47:13

नई दिल्ली, । धार्मिकि सीरियल 'रामायण' में सीता का किरदार निभाकर एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया घर-घर में अपनी अलग छाप छोड़ी है। लॉकडाउन में 'रामायण' के फिर से पुन:प्रसारण के साथ ही चर्चा में आ गया है। इ

शो के साथ इसके हर किरदार को एक बार फिर से लाइम लाइट में आने का मौका मिला। शो शुरू के साथ ही दीपिका सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हो गईं हैं। वह आए दिन खुद के लेटेस्ट पोस्ट शेयर करती रहती हैं। इसी बीच दीपिका की एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही हैं। इस तस्वीर को देखकर यकीनन आप भी खुश हो जाएंगे। यहां देखें दीपिका की तस्वीरें... -align: justify;">दीपिका चिखलिया ने अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर अपनी 'रामायण' से जुड़ी एक तस्वीर शेयर की है। उनकी ये तसवीर 'रामायण' की शूटिंग के दौरान की है। इस तस्वीर में वह वाकई उनकी सादगी देख कोई भी अपना दिल हार सकता है। इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि दीपिका बिना मेकअप कितनी खूबसूरत दिख रही हैं। इसमें आप देख सकते हैं कि उनके चेहरे की सादगी उन्हें और भी प्यारा बना रही है। इसे शेयर करते हुए दीपिका ने कैप्शन में बताया है कि ये कब की है। वह लिखती हैं, 'यह खोल लुक रामायण के पहले मेरा फेवरेट लुक था…. रामायण ... वनवास ने नेचुरल होने की कोशिश की क्योंकि मैं कोई लिपस्टिक नहीं लगा सकते थे और न ही आखें में मेकअप।' दीपिका की इस तस्वीर को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। वहीं कुछ ही देर में इसे हजारों लाइक्स मिल चुके हैं। वहीं इस पर कमेंट कर फैंस लगातार दीपिका की लुक की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। इस तस्वीर पर कमेंट कर फैंस उनसे कह रहे हैं कि नजर उतार लें। ऐसा पहली बार नहीं हुआ जब दीपिका की किसी तस्वीर को इतना पसंद किया गया है। इससे पहले भी उनकी हर तस्वीर और वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हुई है।

Comments


Upcoming News