रोटरी क्लब पिंजौर हिल्स ने स्थानीय रेलवे विभाग के साथ मिल कर रेलवे स्टेशन कालका पर किया श्रमदान।

Khoji NCR
2021-09-19 12:10:37

खोजी/नीलम कौर कालका/पिंजौर। रोटरी क्लब पिंजौर हिल्स ने स्थानीय रेलवे विभाग के साथ मिल कर रेलवे स्टेशन कालका पर श्रमदान कर साफ-सफाई की। रेलवे कर्मचारियों द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता पखवाड़े क

े तहत रोटरी क्लब पिंजौर हिल्स ने रेलवे कर्मचारियों के साथ मिलकर रेलवे स्टेशन पर श्रमदान किया। इस दौरान रेलवे स्टेशन, रेलवे लाइन व आस पास के एरिया में सफाई की गई। वहीं रोटरी क्लब पिंजौर हिल्स व रेलवे कर्मचारियों द्वारा स्टेशन पर पहुंचे यात्रियों को कोविड-19 और स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। क्लब की प्रधान रोटरियन शशि गुप्ता और कालका रेलवे स्टेशन अधीक्षक गोकुल सिंह ने बताया कि यह स्वच्छता अभियान आम नागरिकों को जागरूक करने और पर्यावरण को स्वच्छ करने के उद्देश्य से चलाया गया। एस एन मीना, चीफ हेल्थ इंस्पेक्टर ने अपनी देखरेख में इस अभियान को संपन्न करने में सहयोग किया। इस अवसर पर रोटेरियन अशोक अरोड़ा, ललिता मेहरा, सुनैना बंसल, जितेंद्र कंवर उपस्थित थे। क्लब सचिव रोटेरियन दलजीत राय मेहरा ने सभी सहयोग करने वाले व्यक्तियों का धन्यवाद किया।

Comments


Upcoming News