आम आदमी पार्टी यूथ विंग ने खून से प्रधानमंत्री को लिखा पत्र

Khoji NCR
2020-12-16 11:09:27

कुरुक्षेत्र, (सुदेश गोयल): मुख्यमंत्री के शहर करनाल में आम आदमी पार्टी यूथ विंग के अध्यक्ष गौरव बख्शी ने कृषि क़ानूनों को वापिस लेने के लिए प्रधानमंत्री के नाम पत्र लिखा।गौरव बख्शी ने कहा कि

ारतीय जनता पार्टी देश में आपातकाल की परिस्थितियाँ पैदा कर रही है जिससे आम जनता में डर की भावना फैल रही है। हमारे अन्नदाता किसान पिछले २० दिनों से इस शीत लहर में खुले आसमान के नीचे दिल्ली की सड़कों पर बैठे हैं किंतु केंद्र सरकार किसानों की सुध नहीं ले रही।जिससे स्पष्ट हो जाता है की देश के प्रधानमंत्री को देश की जनता की कोई फ़िक्र नहीं है। अध्यादेश आपातकाल के समय में देश में लाए जाते हैं लेकिन नरेंद्र मोदी कोरोना का फ़ायदा उठाकर अध्यादेश लाए ताकि जनता कोई आंदोलन ना कर सके।जब किसानों व आम आदमी पार्टी के सांसदों ने इसका विरोध किया तब ज़बरदस्ती बिना किसी बहस के संसद में असंवैधानिक तरीक़े से इनको क़ानून बनाकर लागू किया गया।आम आदमी पार्टी सदैव किसानों के साथ खड़ी है।दिल्ली में अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता सेवादार के रूप में किसानों की सेवा में डटे हुए हैं। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार १९७१ की जंग में देश के वीर जवानों ने पाकिस्तान के घुटने टिकवाए थे उसी प्रकार इस शताब्दी में देश के वीर किसान भाजपा सरकार के घुटने टिकवाएँगे। एमएसपी देने की अधूरी बात जो भाजपा मीडिया में कह रही है वह सरासर झूठ है।अगर प्रधानमंत्री जी सत्य कह रहें हैं तो उन्हें देश के अन्नदाता से मिलने दिल्ली बॉर्डर पर जाना चाहिए व लिखित में सभी २३ फसलों को पूरे देश में एमएसपी पर देने का वादा करना चाहिए। लेकिन प्रधानमंत्री जी ऐसा नहीं करेंगे क्यूँकि भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव में अम्बानी व अडानी से मोटा चंदा वसूल किया था व उनके प्रति वफ़ादारी निभा कर वह देश से ग़द्दारी करने से भी बाज़ नहीं आ रहे।

Comments


Upcoming News