साहून खांन /सोनू वर्मा नूंह : लघु सचिवालय में स्थिति अंत्योदय सेवा केन्द्र एवं सरल केन्द्रों का एसडीएम नूंह संजीव कुूमार व मुख्यमंत्री की सुशासन सहयोगी धनश्री जाघव ने निरिक्षण किया। एसडीएम
संजीव कुमार ने कहा कि अब सरल केन्द्र व अन्तोदय केन्द्र दोनो को एक साथ जोड दिया गया। उन्होंने सभी विभागाध्यक्षों से कहा कि सभी अपने विभाग से संबंधित सभी स्कीमों को सरल केन्द्र में जाकर ऑनलाईन करा दे। जिससे की आम जनता को हरियाणा सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल सकें। एसडीएम ने सेवाओं एवं स्कीमों के बारे में विस्तार से अवगत करवाने के अलावा 6 अन्य नियमों के बारे में भी जानकारी दी गई जिसमें लाभ लेेने वाले लोगों के लिए जागरूकता, हैल्पलाईन, ज्ञान प्रबंधन व्यवस्था आदि भी क्रियान्वित की जा रही है। इसमें केन्द्रों का लाभ लेने वाले व्यक्ति के पास एसएमएस के माध्यम से कार्य पूर्ण होने की जानकारी एवं अनुभव के बारे में भी पता चलेगा तथा सरल केन्द्रों पर किस तरह का व्यवहार मिला के बारे में भी पता चल सकेगा। उन्होंने बताया कि 21 विभागों की 300 से अधिक स्कीमों एवं सेवाओं सहित सेवाओं एवं योजनाओं का लाभ समय पर देना सुनिश्चित करेंगें। एसडीएम ने सभी विभागों को अपनी सेवाएं ऑन लाईन देने के लिए भी कहा तथा कोई भी विभाग अब मैनूयल प्रणाली नहीं अपनाएगा। उन्होंने सभी विभागों को यह भी निर्देश दिए कि वे अपने कार्यालयों के आगे अंत्योदय सरल केन्द्रों पर ऑनलाईन सेवाओं का लाभ लेने बारे डिस्पले बोर्ड भी लगाए। उन्होंने कहा कि जिले में कार्यरत अंत्योदय सरल केन्द्रों पर कार्य सुचारु से किया जा रहा है तथा यदि कोई समस्या आती है तो उसका समाधान शीघ्र करा दिया जाता है। उन्होंने जिले के लोगों से आह्वान किया है कि वे जिला मुख्यालय पर अंत्योदय सरल केन्द्र व के माध्यम से योजनाओं व सेवाओं का लाभ उठाए।
Comments