शहीदों की याद में गौ सेवा कर कोरोना योद्धा का जन्मदिन मनाया एडवोकेट पवन खटाना

Khoji NCR
2021-09-17 11:29:29

सोहना अशोक गर्ग अमर शहीद सेनानी हिंदुस्तान के लाल पूजनीय तरुण भारद्वाज, पूजनीय राजसिंह खटाना, पूजनीय आकाश खटाना व पूजनीय अजरुद्दीन की याद महंत नरेश गिरी जी महाराज के सानिध्य में डीढारा गौशा

ला में आज शहीद स्वतंत्रता सेनानी व कोरोना योद्धा के नाम से विख्यात रोहताश बेदी का जन्मदिन सादगी से गौ पूजन व जरूरतमंद बच्चों की सेवा कर मनाया गया, टिम रोहताश बेदी ने शहीदों के याद व कोरोना में असम्य भगवान को प्यारे हुए लोगों की याद में जन्मदिन को ढोल नगाड़ों व बम पटाखों से परे हटकर सादगी से अपना जन्मदिन मनाया । देश के कुशलक्षेम के लिए आज की शुरुआत बेदी ने अपने मात पिता का आशीर्वाद ले और फिर सोहना स्थित हनुमान बगीची मंदिर में माथा टेकने के उपरांत गौशाला जाकर गऊ माता की सेवा कर माता रानी से आशीर्वाद प्राप्त कर सभी की कुशलता के लिए प्रार्थना की। इस मौके पर एडवोकेट पवन खटाना ने बताया कि 17 सितंबर को हर वर्ष कोरोना योद्धा दिवस के रूप में रोहताश बेदी का जन्मदिन मनाया जाएगा। जिस तरह बेदी परिवार ने अपनी जान जोखिम में डालकर देश सेवा की वह हर कोई नही कर सकता पहले लोकडाउन में निरंतर 7 महीने व दूसरे लोकडाउन में अपनों को खोकर व खुद रोहताश बेदी कोरोना पॉजिटिव होने के बाद भी बेदी परिवार ने 4 महीने निरंतर देश सेवा करते रहे ये अपने आपमे बहुत बड़ी बात है। यदि यही काम किसी बड़े सेलिब्रिटी ने किया होता तो ये मीडिया ये पार्टियां ये सरकारें उसकी तारीफ करते नही थकते। धिक्कार है ऐसे लोगों पर जो जाती धर्म और नाम देखकर किसी के कार्य को नापते हैं, कमाल की बात है इतना संघर्ष देश के प्रति लगाव फिर भी लोग प्रशंसा करते हुए डरते हैं। जिनका देश के प्रति कोई योगदान नही उनको सरकार सम्मानित करती है। ये आम जन को सोचना चाहिए जो आपके लिए मरता है जो अपने देश के लिए मरता है उनको आगे लाना चाहिए। इस मौके पर राजेश पार्षद, देशराज पंवार, चेयरमैन पवन खटाना, चेयरमैन राजेश गोयल, सुंदर चौहान, मुफीद चेयरमैन, मनोज , चेयरमैन रामनिवास तंवर, निर्भय बेदी सभी ने दो मिनट मौन रहकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

Comments


Upcoming News